बेमेतरा:- दिल्ली सरकार का बजट किसान युवा, महिला सर्वहारा के हित में- मूलचंद शर्मा
मेघू राणा बेमेतरा/साजा। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा कार्यकारिणी तथा राजनांदगांव प्रभारी मूलचंद शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के संदर्भ में अपनी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाने की घोषणा किसानों के प्रति गहरी चिंता को दर्शित करता है, कैंसर जैसी जीवन लचछी दवाओ पर सीमा शुल्क कम कर कैंसर मरीजों के इलाज काफी राहत प्रदान की गई है बेरोजगारों के लिए 2 लाख करोड़ खर्च करके चार करोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर किए जाने की घोषणा से बेरोजगारों के मन में नई उमंग व आशाएं जगी है, साथ ही मुद्रा लोन की ऋण राशि 10 लाख रुपए से बढाकर 20 लाख रुपए किया गया है इससे सभी लोगों को रोजगार मिलेगा वह अपने स्तर पर रोजगार देने में सक्षम होंगे, यह भी एक ऐतिहासिक बजट है इस बजट में कृषि प्रधान देश के लिए कृषि और रोजगार का भी ध्यान रखा गया है इसे किसानो में नई क्रांति आएगी वही किसान विकसित एवं समृद्धशाली होंगे । श्री शर्मा ने आगे कहा कि पीएम सूर्य घर मुक्ति योजना में 300 यूनिट तक मुक्त बिजली के लिए सरकार सब्सिडी देगी यह बजट देश की युवाओं महिलाओं और मध्यम वर्ग को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने वाला संवेदनशील बजट है। नए आवास हेतु आवास इन व्यक्तियों के लिए एक करोड़ आवास बताने की संकल्प की गई है इस प्रकार वर्तमान सरकार के वित्त मंत्री सीतारमण की बजट घोषणा जनहित करी साबित होगी।