रजौली और अचौद में 10-10 लाख रूपये के टीना शेड निर्माण की स्वीकृति मिलने पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जताया हर्ष
गुंडरदेही :- गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम अचौद एवं ग्राम रजौली स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से प्रार्थना स्थल पर टीना शेड निर्माण के लिए दस- दस लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। पूर्व में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने स्कूलों में व्याप्त इन समस्याओं को लेकर स्कूलों में शेड निर्माण की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण से इनकी स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने इन कार्यों की स्वीकृति मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही संबंधित स्कूल प्रबंधन तथा वहाँ के विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।