छत्तीसगढ़ के प्रयास आवासीय विद्यालय में संत्र 2024-25 के कक्षा नवमी में भर्ती हेतु प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई
इन्होने इसके पहले राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 150 में 115 अंक लेकर आगे जिले व ब्लाक में प्रथम रहा साथ ही ब्लाक व जिला स्तर पर विज्ञान व गणित की क्वीज प्रतियोगिल में प्रथम आकर ब्लाक, जिला व शाला परिवार को गौरान्वित किया हैं।
इम उपलब्धि के लिये शाला प्राचार्य, टी आर राणा डे - वाय. एन्. देवांगन श्रीमति बेडसी सुमोद बी. आर्. साहू, टी. सी. निषाद, एस. के. जाटवर्श्री मति देवाश्री श्रीवास्तव मैडम एवं संकुल समनव्यक राजमल जैन ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही प्रांजल निषाद आगे रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहता है।