हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा दिया गया कान का सुनाई देने वाला मशीन

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा दिया गया कान का सुनाई देने वाला मशीन

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा दिया गया कान का सुनाई देने वाला मशीन

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा दिया गया कान का सुनाई देने वाला मशीन


हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा दल्ली राजहरा के क्रांति मेडिकल के संचालक क्रांति कुमार जैन के सहयोग से वार्ड नंबर दो रामनगर चौक निवासी सोनसाय को कान के सुनाई देने वाला मशीन दिया गया है l सोनसाय एक मजदूर व्यक्ति है वह केबल में काम करके और अखबार वितरण कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है l बहुत दिनों से कान में कम सुनाई देने की समस्या से वह पीड़ित था l जिनकी सहयोग के लिए अध्यक्ष जीवनलाल साहू हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से क्रांति कुमार जैन से बात किया गया तथा उन्होंने सहर्ष कान की सुनाई देने की मशीन हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के माध्यम से सोनसाय को दिया l हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने कहा कि हमारे सेवा समिति हमेशा रचनात्मक और सहयोगात्मक कार्य करता रहता है l इस वर्ष भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए शिकारी बाबा मंदिर के पास एवं क्वारी रोड पर वृक्षारोपण किया जाएगा l
पिछले वर्ष हमारे सेवा समिति की ओर से 200 से ऊपर स्कूली बच्चों को स्कूली जूता मोजा एवं 140 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग दिया गया था l इस वर्ष भी समिति की ओर से स्कूली बच्चों को जूता एवं मोजा दिया जाएगा l जिसके लिए आज हमारे सदस्यों समिति की ओर से आसपास के स्कूलों का आज अवलोकन किया गया l हमारी पूरी कोशिश रहेगी की 15 अगस्त से पूर्व बच्चों को जूता और मोजा तथा एक कॉपी और पेन देने की lताकि बच्चे स्वतंत्रता दिवस में जुता मोजा पहन कर उत्साह पूर्वक सम्मिलित हो सके l 
साथ ही उन स्कूलों में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए तथा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण भी किया जाएगा l इस अवसर पर सभी समिति के सदस्य मिलाप कुर्रे रोहित कुमार साहू ,बचित्तर सिंह संधू ,भोजराम साहू , शिव प्रसाद साहू,सुश्री ममता नेताम, विकास गजभिए सुरेंद्र कुमार एवं किशोर कराडे उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3