विकासखण्ड छिंदगढ़ आश्रमों, छात्रावास,पोटाकेबिन में मूलभूत समस्याओ को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट्स फिडरेशन/ आल इंडिया यूथ फ़ीडरेशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

विकासखण्ड छिंदगढ़ आश्रमों, छात्रावास,पोटाकेबिन में मूलभूत समस्याओ को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट्स फिडरेशन/ आल इंडिया यूथ फ़ीडरेशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

विकासखण्ड छिंदगढ़ आश्रमों, छात्रावास,पोटाकेबिन में मूलभूत समस्याओ को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट्स फिडरेशन/ आल इंडिया यूथ फ़ीडरेशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

विकासखण्ड छिंदगढ़ आश्रमों, छात्रावास, पोटाकेबिन में मूलभूत समस्याओ को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट्स फिडरेशन/ आल इंडिया यूथ फ़ीडरेशन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन/ऑल इंडिया युथ फेडरेशन ब्लाक कमेटी छिन्दगढ के नेतृत्व मे विकासखंड छिन्दगढ के अन्तर्गत समस्त स्कूल, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिनों मे मूलभूत समस्याओ तत्काल निराकरण करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन,

ब्लाक पदाधिकारी रामकुमार पोडियाम व जीवन बघेल ने समस्याओ को अवगत कराते हुए कहा कि आगे जिला प्रशासन समय पर निराकरण नही किया गया तो करेगे जिले भर के छात्र ,नौजवान करेगे बड़ी आदोलन, 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुंजाम ने कहा कि छात्रो की समस्याओ को देखते समय पर निराकरण करने कि मांग को लेकर जिला प्रशासन को धरने के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। तीनो ब्लाक की समस्याओ को प्रशासन को अवगत कराया जायेगा ।जिले मे स्कूल, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिनों व्याप्त समस्याएँ है, छात्रो परेशानिया हो रहा है दूरदराज के छात्रो एक ब्लाक से दुसरे ब्लाक मे शिक्षण संस्थान मे प्रवेश नही दिया जा रहा है, छात्रो की अधिकार से वंचित किया जा रहा है, छात्रावासो मे सीट वृध्दि नही होने से दूर दराज के छात्रो को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है, हमारी पांच सूत्रीय मांग किया है जिले के शैक्षणिक संस्थानो कि मूलभूत समस्याओ निराकरण करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को अवगत किया गया।

एआईएसएफ/एआईवायएफ के प्रतिनिधिगण जिला उपाध्यक्ष उमेश मरकाम, बामन कोर्राम, जितेश सोड़ी, सुजीत नाग दिनेश मुचाकी, दिनेश मरकाम, सोमड़ू कवासी, हरीश मरकाम रहित कार्यकर्ता छात्र छात्राए, नौजवान उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3