डौंडी लोहारा के राज परिवार तथा ग्रामवासी हुए रथ यात्रा में शामिल

डौंडी लोहारा के राज परिवार तथा ग्रामवासी हुए रथ यात्रा में शामिल

डौंडी लोहारा के राज परिवार तथा ग्रामवासी हुए रथ यात्रा में शामिल

डौंडी लोहारा के राज परिवार तथा ग्रामवासी हुए रथ यात्रा में शामिल 


बड़े धूम धाम से निकाली गई रथयात्रा ,

भक्तों को दर्शन देने रथारूढ़ हो निकले महाप्रभु जगन्नाथ :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम

डौंडीलोहारा : भगवन जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर डौंडी लोहारा श्री रामदरबार मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ जी अपनी छोटी बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ नगर भ्रमण हेतु रथारूढ़ हो कर निकले डौंडी लोहारा राजपरिवार द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ जी के लिए नवीन रथ का निर्माण कराया गया है साथ नगर के युवाओं में भी रथयात्रा हेतु अद्भुत उत्साह बना हुआ है दिनाँक 07/07/24 दिन रविवार को शाम 04:00 बजे महाप्रभु की आरती के बाद रथयात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण से आरंभ हुआ व संजयनगर, बाजार चौक,विवेकानंद चौक, रामनगर, टिकरापारा,ब्राह्मण पारा, सदर लाइन,होते हुए सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए पुनः श्री राम मंदिर प्रांगण पर यात्रा का विश्राम हुआ आयोजन को भव्यता प्रदान करने साउंड सिस्टम लाइट्स इत्यादी आधुनिक उपकरणों का भी उपयोग किया गया साथ ही नगर की सीताराम मंडली भजन कीर्तन के साथ रथ की अगुवाई करेगी रथ में विशेष डोर का भी प्रबंध किया गया था जिससे नगरवासी भी रथ खींचने में अपनी भागीदारी दे सकें साथ ही नगर के हनुमंत भक्त सेवा समिति द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को इस आयोजन में शामिल हो कर महाप्रभु के उत्सव को भव्यता प्रदान करने निवेदन किया गया है।

जिसमे राजपरिवार से युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम छाया देवी टेकाम लाल कौशल सिंह टेकाम जया टेकाम निखिल शर्मा हर्षविर कशार एवम हनुमान भक्त सेवा समिति की अहम भूमिका रही एवम नगर के नगरवासी तथा माता बहने उपस्थित रही

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3