बागबाहरा:लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौटी

बागबाहरा:लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौटी

बागबाहरा:लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौटी

बागबाहरा:लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौटी


स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल कोमाखान विकासखंड बागबाहरा में शिक्षा सत्र 2024 _25 की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज दिनांक 10.07.2024 दिन बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सृष्टि चंद्राकर एसडीएम बागबाहरा, विशिष्ट अतिथि रामता डे एबीईओ बागबाहरा रहे ।मुख्य अतिथि ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को मुंह मिठाकर पुस्तक वितरण किया साथ ही ड्रॉप आउट छात्र को कम करने ,प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के अलावा हिंदी माध्यम का बोर्ड परिणाम 100% लाने के लिए कहा। रामाता डे शिक्षा अधिकारी ने विभागीय कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही। 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सक्रिय समाजसेवी में आशीष वाकड़े सरपंच प्रतिनिधि,खेमदास मानिकपुरी, हेमेंद्र उपाध्याय,नितिन जैन,गुलजार खान,वाजिद खान, पंकज जैन,उमेश साहु,नरेंद्र पटेल,राहुल श्रीवास,संगीता चंद्राकर,गेंदलाल यादव संकुल समन्वयक लुकुपाली,विजय शर्मा प्रधान पाठक कसेकेरा,भीम साहू व पालकगण रहे। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियो का प्राचार्य और उप प्राचार्य द्वारा गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल कोमाखान के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। स्वागत नृत्य को देखकर अतिथियों के द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य हीरासिंग नायक ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कोमाखान स्कूल और क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में विशेष कार्य करते हुए छात्र छात्राओं को भविष्य में अच्छी शिक्षा के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की बात कही।कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक ,फुलमाला पहनाकर ,पुस्तक वितरण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में *एक पेड़ मां के नाम* थीम के साथ पौधारोपण भी किया।शाला प्रवेशोत्सव के दिन छात्र छात्राओं को *न्योता भोज* कराया गया जिसमे विशेष भोजन के साथ बच्चो को लड्डू भी खिलाया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से अनिरुद्ध साहू उप प्राचार्य,वरिष्ठ शिक्षक कुमत राम ध्रुव,सुषमा बड़ा,अमरीका साहू,प्रधानपाठक द्वय रवींद्र राज सिंह ठाकुर,देवानंद वेदव्यास,कविता चंद्राकर,अंकिता,स्वाति सोनी, जोया मकरानी,लीना ध्रुव, जेबा, अंजली, श्रद्धा, हेमलता साहू,रूपाली साहू,सोहन पटेल,जुनैद अहमद, हिमांशु सोनी,कुंदन यादव,बघेल सर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ईशा शुक्ला व्याख्याता ने किया।
लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौट आई है। प्रवेशोत्सव में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों भी रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3