मुख्य महाप्रबंधक (खदान) द्वारा राजहरा खदान समूह में पदोन्नति हुए अधिकारियों को दी गई हार्दिक शुभकामनाएं
राजहरा खदान समूह में अधिकारियों के पदोन्नति होने पर खदान समूह के मुखिया ,मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार , महाप्रबंधक सी श्रीकांत , महाप्रबंधक पी सीरपुरकर और ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीतेश छत्री ने सभी पदोन्नति अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l
दल्ली राजहरा खदान समुह में पदोन्नति हुए अधिकारी हैं l
E6 से E7 डिप्टी जनरल मैनेजर से जनरल मैनेजर में पदोन्नति होने वाले अधिकारी l जी पालीवाल
पंकज कुमार , सत्येंद्र कुमार , आनंद भैया
E5 से E6 असिस्टेंट जनरल मैनेजर से डिप्टी जनरल मैनेजर पदोन्नति होने वाले अधिकारी हैं l
तुषार राठौड़ E4 से E5 सीनियर मैनेजर से असिस्टेंट जनरल मैनेजर में पदोन्नति होने वाले अधिकारी हैं l
राकेश कुमार जैन, जितेंद्र कुमार , रमेश हेडऊ
E3 से E4 मैनेजर से सीनियर मैनेजर में पदोन्नति होने वाले अधिकारी हैं गोवर्धन लाल रत्नेश कुमार , आदित्य टनन , शिरीष शुक्ला एवं E2 से E3 डिप्टी मैनेजर से मैनेजर में पदोन्नति होने वाले अधिकारी हैं डॉक्टर प्रमोद ठाकुर l