25 करोड़ की लागत से बन रहा मां कौशल्या धाम : 21 जुलाई को होगा दूसरे मंजिल का लोकार्पण , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सपत्नीक पूजा में रहेंगे उपस्थित
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत श्री राम बालक दास महत्यागी जी ने 4 दिन के कवर्धा जिला के प्रवास के अंतर्गत आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वैसे तो विश्व में भगवान राम के लाखों मंदिर है पर भगवान राम को जन्म देने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी मां कौशल्या का एक भी विशाल तीर्थ नहीं है छत्तीसगढ़ को विश्व के नक्शे में तीर्थ के रूप में स्थापित करने के लिए विगत 15 वर्षों से बालोद जिला के श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम में विशाल कौशल्या धाम का निर्माण चल रहा है 108 फीट ऊंचा , 136 फीट लंबा और 65 फीट चौड़ाई का यह कोशल्या धाम आगामी 2026 में बनकर तैयार होगा और गोद में रामलला को लेकर छत्तीसगढ़ की बेटी राजरानी मां कौशल्या विराजमान होगी
यह विश्व की प्रथम कौशल्या की मूर्ति होगी इस तीन मंजिलें भव्य मंदिर में एक बार में 10000 लोग प्रवेश कर सकेंगे इस तीर्थ के दूसरे मंजिल के लोकार्पण के लिए 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा को पाटेश्वर धाम में भव्य महोत्सव की तैयारी हो रही है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु, संत गण एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी भी सपत्नीक आ रहे हैं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी मुख्य यजमान के रूप में पूजा में उपस्थित रहेंगे संत श्री ने समस्त प्रदेशवासियों को एवं देशवासियों को मां कौशल्या धाम श्री पाटेश्वर आश्रम आने का न्योता दिया