संस्कार भारती संगीत विधा की पहली संगीत सभा कल शनिवार 6 जुलाई संध्या 7 बजे संत श्री गजानन मन्दिर हुडको में संपन्न हुई
संस्कार भारती संगीत विधा की पहली संगीत सभा कल शनिवार 6 जुलाई संध्या 7 बजे संत गजानन मन्दिर हुडको में संपन्न हुई प्रारंभ मां सरस्वती एवं नटराज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण मुख्य अतिथि गोपी पटेल संगीत शिक्षक (युगांतर विद्यालय राजनांद गाँव) एवं कीर्ति व्यास वरिष्ठ संगीतज्ञ व वायोलीन वादक ,अध्यक्ष दुर्ग जिला द्वारा किया गया सामूहिक ध्येय गीत के पश्चात उपस्थित संगीत के कला साधकों का परिचय दिया गया
संगीत सभा का विषय सावन पहले से तय था प्रथम प्रस्तुति में कीर्ति जी व्यास द्वारा वायोलिन पर. मेघ मल्हार पर सुंदर प्रस्तुति से हुआ तबले पर गोपी जी पटेल ने उतने ही सुंदर संगत की अगली प्रस्तुति सपन भट्टाचार्य द्वारा गजल की प्रस्तुति हार्मोनियम के साथ दी तबले पर गोपी पटेल ने संगत की पश्चात देवयानी व्यास द्वारा हवाईन गिटार पर बोले रे पपीहरा की सुंदर प्रस्तुति दी पश्चात मोनिशा मल्होत्रा ने घन श्याम पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया हार्मोनियम पर सपन भट्टाचार्य तथा तबले पर भूपेंद्र ने संगत की पश्चात पुष्प लता नेताम् ( संगीत विधा संयोजिका) ने सावन पर फिल्मी गीत की प्रस्तुति दी पश्चात गौतम शील ने माउथ ओर्गंन पर फिल्मी गीत प्रस्तुत किया पश्चात जयदेव दीक्षित ने सितार पर सुंदर प्रस्तुति दी भारती जैन, गौतम शील तथा अभय देशपांडे ने भी गीत प्रस्तुत किया सभी ने संगीत सभा प्रत्येक माह में एक बार करने तथा प्रस्तुति गुणवत्ता युक्त हो ये तय किया सभा का संचालन डॉ ज्योति धारकर ने किया सभा में ज्योति शर्मा (उपाध्यक्ष ) राजेश धारकर , पल्लवी त्रिवेदी,गिरीश सिंह राजपुत (सभी सह संयोजक संगीत विधा) श्रीमती शोभना व्यास,हेमंत जगम ,दिलीप सोनपिपरे, हेमंत सगदेव, इजान खान ( युवा वायोलिन शिक्षार्थी ) तथा शिशिर कुलकर्णी , सत्यप्रकाश शर्मा ,अभय देशपांडे अपनी अर्धांगिनीयों के साथ उपस्थित थे