LNK film Production यूट्यूब चैनल पर "मेघा रे" छत्तीसगढ़ी गीत का टीजर हुआ रिलीज
संगीत को सार्वभौमिक भाषा के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह कोई सीमा नहीं जानता। यह भाषा, धर्म, देश आदि की बाधाओं से परे स्वतंत्र रूप से बहता है। कोई भी व्यक्ति अपनी उम्र की परवाह किए बिना संगीत का आनंद ले सकता है। वैसे ही आनंदात्मक गीत निर्माता लोकनाथ खूंटे LINK Film Production) व राजेंद्र बालक और रमेश ब्रम्हे द्वारा निर्देशित "मेघा रे छत्तीसगढ़ी गीत LINK Film Production के यूट्यूब चैनल पर टीजर रिलीज हुआ है, जिसका पूरा गीत बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। इस आनंदात्मक गीत में स्वर के बादशाह सुनील सोनी व चंपा निषाद के कोकिली स्वर से गीत के रस का आनंद जनता ले पाएंगे। वहीं इस गीत में सोनाली सहारे और जागेश वर्मा के रोमांटिक जोड़ी और दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस गीत के गीतकार पुरषोत्तम चौहान, संगीत परवेज खान, डीओपी ज्ञानेंद्र साहू और देवांश निषाद की हैं। कोरियोग्राफी शिवेश दीप व मैकअप का कार्य सुलक्षणा सुरवंशी ने संभाला है। जिसका Full video बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। गीत संगीत प्रेमी दर्श क मेघा रे छत्तीसगढ़ी गीत लिंक फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर टीजर रिलीज होने पर सभी कलाकार एवं टीम निर्माता निर्देशक प्रशांत कुमार् क्षीरसागर सागर ने बधाई शुभकामनाएं दी