और संवरेगा माँ का धाम - रवि तिवारी
जय माँ बंजारी ट्रस्ट की अहम बैठक
खरोरा: अंचल में जन आस्था व पर्यटन का आकर्षक केन्द्र माँ बंजारी धाम खपरी में अध्यक्ष रवि तिवारी की अध्यक्षता में ट्रस्ट कोर कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बंजारी धाम में वर्ष भर आयोजित होने वाले धार्मिक, आध्यात्मिक पर्वों ,आयोजनों को तिथिवार सूचीबद्ध कर जनसमान्य के लिए पटल पर प्रदर्शित किए जाएं, असहाय ,निशक्त, निर्धन वर-कन्याओं का विवाह संपन्न कराने 5000 वर्ग फ़ीट भूमि पर सर्वसुविधायुक्त मंगल-परिणय सदन व वैवाहिक परिसर का निर्माण कराया जाएगा ,यूँ तो परिसर में काफी हरियाली है ,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सकारात्मक योगदान में वृद्धि का प्रयास करते हुए फलदार, छायादार, आकर्षक पौधे रोपे जायेंगे ,मंदिर व परिसर में शत-प्रतिशत स्वच्छता व सौंदर्य पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
कोर कमेटी में आंशिक परिवर्तन कर किया गया विस्तार
बैठकों में निरंतर अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों के स्थान पर सर्वसम्मति धाम के लिए समर्पित महानुभावों की नियुक्ति की गई जो निम्नानुसार है - सांसद रायपुर, विधायक धरसींवा को पदेन संरक्षक के अतिरिक्त संरक्षक मंडल में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी हीरानंद हरिरमानी,सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार अदिति बघमार को शामिल किया गया है।
अध्यक्ष -रवि तिवारी सीमेंट यथावत, उपाध्यक्ष -दाऊ देवव्रत नायक रायखेड़ा (पूर्व जनपद अध्यक्ष),
महामंत्री -लखन लाल वर्मा मढ़ी, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा रायखेड़ा को यथावत कोषाध्यक्ष ,शिक्षक प्रवीण नायक मढ़ी को सचिव ,नुतेश्वर वर्मा खपरी को सहसचिव, भागीरथी यदु खपरी,सरपंच प्रतिनिधि रायखेड़ा संतोष कुर्रे ,टीकाराम पाल खपरी,पूर्व सरपंच गैतरा रूपेन्द्र कटरिया,चुकुत राम यदु खपरी,पूर्व सरपंच धनसुली खेमनाथ नायक, पूर्व सरपंच चिचोली राजकुमार सिंह ठाकुर ,परदेशी राम यदुखपरी,दाऊ सुरेंद्र कुमार सिंह जांजगीरा,गणेश राम यदु खपरी,पुनीत राम यदु खपरी,नारायण यदु खपरी आदि कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए।
अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, सरपंच ग्राम पंचायत गैतरा,सोनतरा,मढ़ी,जंजगीरा,रायखेड़ा, चिचोली, खम्हरिया समिति के पदेन आमंत्रित सदस्य होंगे।
विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व अध्यक्ष मंडी एवं नगरपालिका तिल्दा नेवरा,धीरेंद्र वर्मा अल्ट्राटेक बैकुंठ खोरसी,पूर्व सरपंच मढ़ी देवप्रकाश पैंकरा,नुमान पैंकरा मढ़ी,परमेश्वर वर्मा सोनतरा,सेंचुरी सीमेंट के सेवानिवृत्त प्रबंधन प्रमुख एस. जी.गंगराडे,प्रदेश की जानी मानी आर्किटेक्ट श्रीमती शिल्पी सोनार,संतोष हनुमंता खपरा डीह,मंगसा राम निर्मलकर धनसुली,तुलसी राम गौतम अल्ट्राटेक सीमेंट,के अलावा प्रबंधन प्रमुख अदानी पॉवर लिमिटेड, प्रबंधन प्रमुख श्री सीमेंट, प्रबंधन प्रमुख अल्ट्राटेक सीमेंट, प्रबंधन प्रमुख अल्ट्राटेक बैकुंठ को पदेन विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
चार्टर्ड एकाउंटेंट अंशुल बेगानी रायपुर को अंकेक्षक तथा उपमहाधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर रमाकांत मिश्रा को विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया