संस्कार भारती दुर्ग जिला कार्यकारिणी की बैठक 7 जुलाई रविवार को 5 बजे अध्यक्ष महोदय आदरणीय कीर्ति जी व्यास के घर पर संपन्न हुई
गोवर्धन सरपे ( तबला)
मदन शर्मा संगीतकार (लता मंगेशकर जी से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले)
शिप्रा भौमिक ( रवींद्र संगीत )
प्रकाश उमरे (कथक)
सभी गुरूओं से सहमति मिल गई हैं
गुरुपूजन के बाद उनके शिष्यों द्वारा तथा संस्कार भारती की और से भी प्रस्तुतियां होंगी बैठक में इकाई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य, विधा संयोजक उपस्थित थे कार्यक्रम हेतु व्यवस्था संबंधी अगली बैठक 20 जुलाई तय की गई है