बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने विधानसभा मे उठाया जिला अस्पताल का मुद्दा
डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉप सहित आवश्यक चिकित्सक उपकरण की रखी मांग
मेघू राणा बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने विधानसभा प्रश्न काल में जिला चिकित्सालय का मुद्दा विधानसभा पटल पर रखा l विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बैकुंठपुर से भी ज्यादा दुर्दशा बेमेतरा जिला अस्पताल का है जिला अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बनकर ही रह गया है l विधायक दीपेश साहू ने कहा की मै हर सप्ताह जिला अस्पताल का निरीक्षण करता हूं लेकिन कहीं कुछ सुधार नहीं हो पा रहा है l
इसलिए आज जिले की बात को विधानसभा के पटल पर रख रहा हूं l माननीय अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन है कि बेमेतरा जिले में भी जो उचित व्यवस्था हो चाहे वह डॉक्टरों की हो या नर्सिंग स्टॉप की हो या जितने आवश्यक उपकरण इलाज के लिए हो तत्काल उपलब्ध कराई जाए ।