ट्रक यूनियन का प्रदर्शन,, रायपुर के परिवहन विभाग कार्यालय में अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन...!

ट्रक यूनियन का प्रदर्शन,, रायपुर के परिवहन विभाग कार्यालय में अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन...!

ट्रक यूनियन का प्रदर्शन,, रायपुर के परिवहन विभाग कार्यालय में अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन...!

ट्रक यूनियन का प्रदर्शन,, रायपुर के परिवहन विभाग कार्यालय में अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन...!

विरोध प्रदर्शन होता देख फिटनेस कम्पनी का मैनेजर हुआ मौके से फरार...!


12 जुलाई 2024 NNH रायपुर/ राजधानी रायपुर के आरटीओ के ATS फिटनेस सेंटर में आज दोपहर 50 से ज्यादा लोगों ने एक साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया गया है। आरटीओ RTO ऑफिस में वाहन मालिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि गाड़ियों के फिटनेस चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। फिटनेस करने वाली कंपनी द्वारा वहां चालकों से पैसे मांगे जा रहे है। पैसे नहीं देने पर गाड़ियों को घंटो खड़े कर दिया गया। जिससे गुस्साए वाहन चालकों द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर कंपनी का मैनेजर मौके से फरार हो गया है।

जिले के सभी वाहन संचालक जिसमें की टेलर, डाला बॉडी, फट्टा टेलर वाहन संचालकों द्वारा आज मोटर साइकिल रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आरटीओ ऑफिस पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। उन सभी ने एक स्वर में आरोप लगाते हुए कहा कि फ़िटनेस के समय लगाया जाने वाले रेडियम की वास्तविक क़ीमत केवल लगभग 500 रुपये से 600 रुपये है, जबकि कुछ ख़ास लोगों को इसकी ऐजेंसी देकर 3500 रुपये वसूला जा रहा है जो कि नाजायज हैं। उन सभी ने मांग की है कि जिस तरह पहले रेडियम वाहन मालिक लगवाते थे, उसी प्रकार पुनः उन्हें किसी भी दुकान से लेकर लगाने दिया जाए। और जिन गाड़ियों में पहले से स्पीड गवर्नर लगा है उसे माना जाये तथा नये गवर्नर के नाम पर 4500 रुपये की वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाये। 




इसके अलावा वाहन चालक-मालिकों ने अन्य मांगों में कहा है कि वराज्य सरकार के नियमानुसार परमिट का नवीनीकरण तत्काल तिथि से किया जाये ना की पुरानी तिथि से। चेकिंग के दौरान चौक चौराहों पर गाड़ी का पेपर ले के चले जाने की वजह से मालिक को पुरा दिन परेशान होना पड़ता है तथा गाड़ी भी खड़ी रहती है और वाहन मालिक को अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये। यदि वाहन में कोई भी प्रकार का अनैतिक कार्य किया जा रहा है जिससे कि आप के विभागीय अधिकारियों को उससे पेपर लेने की आवश्यकता महसूस होती है तो तत्काल स्पॉट पर ही कार्यवाही की जाए। न कि उन्हें बेवजह परेशान करते हुए उनके पेपर को लेकर वाहन संचालकों को अनावश्यक ऑफिस के चक्कर लगवाया जाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3