गया नगर में अपराधीनुमा युवक के दुर्व्यहार से आहत महिला के आत्महत्या से आक्रोशित महिलाओं ने थाने पहुंचकर जताया आक्रोश कहा गुंडागर्दी खत्म करने करे सख्त कार्यवाही..
गया नगर में अपराधीनुमा युवक द्वारा एक महिला के चरित्र पर लांछन लगाते हुए दुर्व्यहार किए जाने से क्षुब्ध उक्त विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने से मुहल्ले में तनाव का वातावरण बन गया है और आज इस मामले को लेकर आक्रोशित गया नगर राजीव नगर क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं ने पीड़ित निर्मलकर परिवार के साथ सीटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी विजय यादव को ज्ञापन सौंपकर इस घटना की सूक्ष्मता से जांच करने व मुहल्ले में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव मचाने तथा बात-बात पर किसी भी घर में तोड़फोड़ करने तथा राह चल रहे लोगों से अनावश्यक उलझ कर मारपीट करने वाले गुण्डातत्वो पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पूरे वार्ड की सुरक्षा के लिए पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाने व एक स्थाई पुलिस कैंप खोलने का मांग की हैं जिस पर थाना प्रभारी यादव ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है की गया नगर वार्ड 4 मुक्तिधाम क्षेत्र निवासी श्रीमती मंजू निर्मलकर के साथ बुधवार रात मुहल्ले में आए दिन उपद्रव मचाने वाले सचिन नागरे नामक युवक द्वारा मामूली बात को लेकर विवाद कर हुड़दंग मचाया गया व उक्त महिला के चरित्र पर झूठा लांछन लगाते हुए उन्हें व परिवार वाले को जान से मारने की धमकी दिया था जिससे आहत महिला ने दूसरे दिन अर्धरात्रि को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिससे गुस्साए वार्ड की महिलाओं व युवाओं ने आज उनके पति डोमन निर्मलकर व परिवार के साथ थाने में टीआई यादव के समक्ष पुलिस व्यवस्था के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया और मुहल्ले में बढ़ रही गुंडागर्दी व अपराधी किस्म के लोगो पर अंकुश लगाने की मांग किया गया इस दौरान महिलाओं ने बताया कि वार्ड के गयानगर,राजीव नगर क्षेत्र में लगातार अनेक अपराधिक घटनाएं हो रही है वार्ड के मुक्तिधाम गार्डन,राजीव नगर,सुलभ शौचालय आंगनबाड़ी के केंद्र के पीछे आए दिन देर रात तक जुवांडियो व शराबियो का जमवाड़ा रहता है और रात भर उपद्रव मचाते रहते है और मना करने पर मारपीट व पथराव करते है तथा पुलिस में शिकायत करने पर भी ठोस कार्यवाही नही होने से अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद होता जा रहा है जिसका नतीजा है एक दिन पूर्व दो बच्चियों के माता को लोक लाज के भय से आत्महत्या जैसे कदम उठाना पड़ा इस तरह से ही रही घटनाओं से मुहल्ले में भय का वातावरण बन गया है जिस पर रोक लगाना आवश्यक है ।थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने वालो में वार्ड पार्षद लीना देवांगन,अनीता ठाकुर,सरस्वती शर्मा,भुनेश्वरी ठाकुर, सोहद्रा निर्मलकर, राधा चंद्राकर,अमरीका निर्मलकर, भाना बाई साहू, दउवा राजपूत,केदार ठाकुर, राधामणि, शशिरेखा, मुकेश राजपूत,पिंटू निषाद,रमा निर्मलकर, बुधिया बाई,रानी यादव,विक्रम सिंह,देव सिंह,राजेंद्र यादव बलराम मंडावी अंजनी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।