पत्रकार भवन के लिए अभी तक भूमि आंबटन नहीं हुआ, अधिकारियों की बड़ी लापहरवाही

पत्रकार भवन के लिए अभी तक भूमि आंबटन नहीं हुआ, अधिकारियों की बड़ी लापहरवाही

पत्रकार भवन के लिए अभी तक भूमि आंबटन नहीं हुआ, अधिकारियों की बड़ी लापहरवाही

पत्रकार भवन के लिए अभी तक भूमि आंबटन नहीं हुआ, अधिकारियों की बड़ी लापहरवाही


सरायपाली| पत्रकरों का महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिला ईकाई महासमुन्द के जिलाध्यक्ष श्री छायाकांत भटट् (आयुष) के द्वारा पिछले 2 वर्ष पूर्व 07 दिसम्बर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल जब अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर सरायपाली विधानसभा के बालौदा ग्रामपंचायत पहुंचे थे तथा रात्रि विश्राम एवं सामाजिक जनों से मुलाक़ात हेतु सरायपाली विश्राम में रुकें हुए थें। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् अपने पदाधिकारी और पत्रकार साथियों के साथ रात्रि के भेंट मुलाकात में शामिल होने सरायपाली विश्राम गृह झिलमिला चेकपोस्ट पहुंचे थे। तभी जिलाध्यक्ष भटट् के द्वारा अपने लेटर में उल्लेख कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को एक आवेदन पत्र दिया था जिसमें साफ साफ उल्लेख था पिछले 22 वर्षो में सरायपाली शहर में पत्रकार भवन नहीं बन पाया है अत: छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन महासंघ को पत्रकार भवन के लिए 20 लाख रुपए राशि और शासकीय भूमि आंबटित किया जाये। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुस्कुराते हुए कहा की आपको सुबह तक खुशखबरी मिल जायेगा। अतः उसके अगले दिन प्रातः में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार भवन के लिए 20 लाख रुपए राशि का घोषणा किया। मगर आज दिनांक तक सरायपाली शहर में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन महासंघ के लिए पत्रकार भवन के लिए शासकीय भूमि आंबटित नहीं किया है, जबकि पत्रकार भवन के लिए आवेदन पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया तब तत्कालीन गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू जी, सरायपाली विधायक रहे किस्मत लाल नंद और महासमुन्द जिला के तत्कालीन कलेक्टर रहे नीलेश कुमार क्षीरसागर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। बार बार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली और तहसीलदार को अवगत कराने पर भी पत्रकार भवन हेतु शासकीय भूमि आंबटित नहीं किया है वहीं दुसरी ओर सरायपाली शहर में अवैध भूमाफियाओं को शासकीय भूमि मिल जा रहा है और उसमें अवैध रूप से कब्जा भी किया जा रहा है मगर सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार सरायपाली के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जा रहा है बल्कि उनको संरक्षण दिया जा रहा है। लगातार अवैध भूमाफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा वहीं दुसरी ओर प्रतिदिन दैनिक अखबार पेपर और न्यूज़ पोर्टल में समाचार प्रकाशित हो रहा है शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण मगर सरायपाली के उच्च अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय खामोश बैठे हैं जिससे साफ साफ प्रतित होता है अवैध भूमाफियाओं को अनुविभागीय और राजस्व अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हैं। वहीं इस मामले में संघठन के सभी पत्रकार आक्रोश दिखाई दे रहें हैं।

 वहीं इस सभी कारनामों को देखकर जिलाध्यक्ष भटट् ने सरायपाली के उच्च अधिकारियों की शिकायत राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री से करने की बात कही हैं।

हेमसागर यादव जी कि ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3