जूनियर डीपीएस स्कूल में शनिवार को पौधरोपण किया गया
शिक्षकों के साथ पौधारोपण करते हुए समाज सेविका श्रीमती पूजा जैन जी ने सभी को निरंतर पौधारोपण का संकल्प दिलाया। कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक मनुष्य का दायित्व है। कोरोना महामारी में जिस प्रकार से आक्सीजन की कमी हुई थी, उसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि पेड़-पौधों के बगैर मानव जीवन नहीं है। अब मानसून का दौर चल रहा है। ऐसे में जो पौधे हम रोपेंगे वह बारिश में जल्द ही पनपने लगेंगे।पौधारोपण करते हुए प्रधानाचार्य प्राची लालवानी ने कहा कि पेड़ों की रक्षा करना बेहद जरूरी है। यदि समय रहते पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में परिणाम भयावह हो सकता है तो आओ हम सब एक पेड़ लगाएं आपने और सभी को भी प्रेरित करे।