बेमेतरा:- हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाला गया
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा। समीपस्थ बेरला विकासखंड के ग्राम पंचायत बुडेरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के तहत आज जन जागरूकता फैलाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने “भारत माता की जय” और “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊंचा रहे हमारा” सहित विभिन्न देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। विद्यालय के टीचर लक्ष्मीकांत वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा हमारी आन मान और शान का प्रतीक है भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने के लिए हमारे हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब कहीं जाकर हमारा यह देश स्वतंत्र हो पाया अतः हमें सबको अपने घरों में इस राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक फहराना चाहिए और अपने उन अमर शहीदों को भी नमन करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण आज हम एक स्वतंत्र भारत देश के नागरिक हैं। सब विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने घरों में शान के साथ तिरंगे को फहरायेंग। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक योमकुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा, राजकुमार साहू, शकुंतला राजपुत, पंचायत उपसरपंच गोवर्धन साहू आदि थे।