संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक खरोरा में आयोजित

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक खरोरा में आयोजित

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक खरोरा में आयोजित

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक खरोरा में आयोजित


खरोरा: आज संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक, संकुल केन्द्र खरोरा के भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवम परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवम पोषण की जानकारी, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवम विभागीय योजनाओं की की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों व छात्रों को अवगत कराने जैसे अनेकों विषयों में सारगर्भित चर्चाएं हुई। 

इन बिंदुओं के चर्चाओं का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियो, पालकों, शिक्षकों, डॉक्टरों, शिक्षाविद्, एस.एम.सी. के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवम पालकों के मध्य बेहतर समन्यक स्थापित कर बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त करने हेतु प्रयास करना है। इस कड़ी में संकुल प्राचार्य रजनी मिंज ने अपने व्याख्यान में कहा की शिक्षा से जुड़े रहने वाले सभी छात्र छात्राओं को शासन से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क गणवेश योजना, मध्यान्ह भोजन योजना (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना), निःशुल्क सायकिल योजना(सरस्वती सायकल योजना कक्षा 9वीं के बालिका), दिव्यांग छात्रों हेतु छात्रवृत्ति, आर.टी.ई. (राईट टू एजुकेशन) योजना, बालवाड़ी योजना, राज्य छात्रवृत्ति योजना, गणित विज्ञान छात्रवृत्ति योजना, एन.एम.एम.एस. छात्रवृत्ति, जैसे अनेकों योजनाओं से अवगत कराएं। विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर रखी, जिसमे नई शिक्षा नीति जारी करने की तिथि 29 जुलाई 2020, नया शैक्षणिक और पाठ्यक्रम ढांचा 5+3+3+4 मॉडल में फाउंडेशन, प्राथमिक, माध्यमिक, सेकंडरी की विस्तृत रुप से जानकारी दी, इस अवसर में संकुल खरोरा के प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त प्रधान पाठकों द्वारा भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखें।

इस अवसर में संकुल विद्यालय में कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किए हेमलता साहू 93.33 के पालक भेख लाल साहू एवम कक्षा 12वीं में प्रथम पंकज टंडन के पालक अगनू दास टंडन 95 प्रतिशतका सम्मान स्मृति चिन्ह एवम कलम भेंट कर किया। इस कार्यक्रम में अनिल सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष संकुल प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, एवम सुमित सेन, गुरदीप छाबड़ा, दुलेश साहू सुनील नायक, पंच राम यादव,योगेश दिवेदी,डॉ गुलाब टिकरिहा, सुरेश साहू, जामवंत पटेल समस्त 9 विद्यालय के शाला समिति के सदस्य, नगर खरोरा अध्यक्ष अनिल सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खरोरा होरी सिंह ठाकुर, सुमित सेन, समस्त संकुल प्रधान पाठक, समस्त संकुल अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति परिवार व, नगर के वरिष्ट जन, पालकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डोमार सिंह यादव ने किया आभार प्रदर्शन देवेंद्र ठाकुर ने किया कार्यक्रम का संयोजन हरीश देवांगन ,शाहिना परवीन, अमर बर्मन के संयुक्त निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण आहार पर ईश्वरी पांडेय, गणवेश की जानकारी पर रमेश वर्मा, अंगना मा शिक्षा विषय पर इंद्राणी वर्मा, शाला त्यागी छात्रों पर नीलम एक्का,स्कूल रेडिनेस पर भारती वर्मा, मुस्कान लाइब्रेरी पर मीना गायकवाड़, बाल केबिनेट पर एल वर्मा ,पूर्व व्यावसायिक शिक्षा पर सुशीला वर्मा बैगलेस डे विषय पर संतोष वर्मा ने अपने विचार रखे। निन्यानवे छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रदर्शन प्रतियोगिता में शाहिना परवीन ,संगीता नायक, श्वेता शर्मा, योगेंद्र त्रिपाठी, अमर बर्मन के निर्देशन में भाग लिया।कुछ पालको ने भी अपने विचार रखे।
 

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3