शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में आयोजित किया गया मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम
विकासखंड तिल्दा नेवरा,संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में शनिवार को बगलेस डे के अवसर पर मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में डायरिया से संबंधित जानकारी तथा ओआरएस का उपयोग विषय पर जानकारियां साझा की गई l भारती वर्मा, हिना यादव,चेतना बंजारे, निखिल दास मानिकपुरी, उमंग,निखिल यादव,नव्या, लिली, सत्य प्रकाश, धनेश, नवीन आदि छात्रों ने चर्चा के दौरान बताया कि डायरिया होने पर बार-बार पतला मल होता है जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी के कारण शरीर में कमजोरी और दूसरी समस्याएं पैदा होती है।
इस कमी को पूरा करने के लिए ओ आर एस घोल का उपयोग किया जाता है l विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने ओआरएस के बारे में बताते हुए कहा कि ओआरएस का पूरा नाम ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन है। इस घोल का उपयोग ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी (ओआरटी) के एक भाग के रूप में निर्जलीकरण को रोकने या उसका इलाज करने के लिए किया जाता है। ओआरएस में शरीर के लिए कई आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोज होते हैं जिन्हें सेवन से पहले पानी में मिलाना चाहिए।