भावना भंडारी गोल्ड मेडल से सम्मानित: आनंद पब्लिक स्कूल में भी बेस्ट स्टूडेंट से सम्मानित हो चुकी है
आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा की पूर्व छात्रा कुमारी भावना भंडारी वर्तमान में हेमचंद विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री "श्री विष्णु देव साय जी"( छत्तीसगढ़ शासन) की गरिमामय उपस्थिति में गोल्ड मेडल, प्रवीण्य प्रशत्तिपत्र एवं ₹5000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
यह सम्मान (बी- काम) की मुख्य परीक्षा में प्रवीण्य स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। ज्ञात हो कि कु. भावना भंडारी शुरू से ही मेघावी एवं अनुशासन प्रिय छात्रा रही। जिसके चलते सत्र 2019-20 की शाला की ओर से जारी आंकलन में भी छात्रा आगे रही और पूरे स्कूल में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी प्राप्त किया।
सन्मति एजुकेशन सोसाइटी/ पालक सलाहकार समिति, प्रबंधक ,प्राचार्य, प्रधान पाठिका एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की।