बेमेतरा:- वृद्धा आश्रम की 10 वीं शालगिरह पर विधायक दीपेश साहू ने वृद्ध जनो का किया सम्मान
मेघू राणा बेमेतरा :- आज बेमेतरा में स्थित वृद्धाश्रम की 10 वीं सालगिरह एवं वृद्धजनो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दिपेश साहू बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि ताराचंद महेश्वरी बेमेतरा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्षता अतिथि श्रीमती बरखा कासु उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी, पार्षद नीतु कोठारी एवं प्रफुल्ल शर्मा,नरेश साहू, संदीप साहू, शबीना खान,श्रीमती शोभना यादव,आयोजक अध्यक्ष शिव मंगल महिला समिति दुर्ग शामिल हुए ।
इस दौरान विधायक दीपेश साहू समस्त उपस्थित अतिथिजनों और वरिष्ठ वृद्ध जनों के साथ केक काटकर वृद्धा आश्रम के 10 वीं शाल गिरह को बड़े ही धूमधाम से मनाया l और वृद्ध जनों को श्री फल और साल भेटकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने कहा की मै विधायक से पहले भी वृद्धाश्रम आता रहा हु और आपका आशीर्वाद मिलता रहा है तथा उन्होने ये भी कहा की ताराचंद माहेश्वरी के बारे मे बताते हुए कहा की आपकी10वर्षों से सेवा कर रहे है आपका यह निस्वार्थ कार्य हमेसा सराहनीय है आपके जैसे
समाजसेवक लोग बहुत हम ही मिलते है l साहू ने कहा की अब मेरी जिम्मेदारी भी है अब मै अपने कार्यकाल मे एक अच्छा नए सर्वसुविधा मॉडर्न वृद्धाश्रम का निर्माण करेंगे l जिससे वाह नया वृद्धा आश्रम आपको अपना घर जैसा लगेगा।इस दौरान विधायक साहू समस्त वृद्ध जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया lताराचंद माहेश्वरी ने कहा सभी वृद्धिजनों का आशीर्वाद एवं अनुभव मुझे 10वर्षो तक प्राप्त हुआ तथा सभी वृद्धिजनों को धन्यवाद दिया एवं विधायक की महत्वपूर्ण घोषणा का स्वागत किया।सभी वृद्धिजनों का सम्मान किया l इस दौरान ताराचंद महिला मंडल के द्वारा अखंड रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया l