बेमेतरा:- नगर देवकर में प्रथम बार राजाधिराज बाबा महाकाल नगर देवकर में ऐतिहासिक बाबा महाकाल की उज्जैनी पालकी निकाली जाएगी
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर -- नगर देवकर में प्रथम बार राजाधिराज बाबा महाकाल नगर देवकर में ऐतिहासिक बाबा महाकाल की उज्जैनी पालकी निकाली जाएगी कार्यक्रम इस प्रकार. दिनांक 17-8-2024 दिन शनिवार समय - सुबह 11 बजे पालकी श्री राम मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी ,बाबा चनद्रमलेवश्र्वर का अभिषेक सुबह 9बजे एवं भोग भंडारा सुबह 10बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर देवकर में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन,भव्य कांवड़ यात्रा श्री राम कृपा धुमाल (बोरसी दुर्ग) बाॅस डीजी के साथ बाबा महाकाल की उज्जैनी पालकी बाहुबली हनुमान दिल्ली वाले की झांकी यह जानकारी महाकाल भक्त परिवार जानकारी दी।