बेमेतरा:- शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया
मेघू राणा बेमेतरा/ देवकर - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर सीमित के कार्य को सुचारू रूप से चलने के लिए रविशंकर सोनी (पप्पू,) को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। विधालय के काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी लेना वह देखरेख करना विद्यालय समस्याओं के संदर्भ में विधायक को अवगत कराना व मूलभूत जवरूत को पूरी करना इनका दायित्व रहेगा। नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, चिंता पटेल,मन्नू चक्रधारी सुरेश सिन्हा,राकेश पाण्डेय,माधव यादव , दिनेश यादव, बुधारु साहू,ने , बद्री , पूरण साहू, प्रेमी यादव,धनी देवांगन, प्रकाश सोनी,अजय सपहा, धमेंद्र पटेल,बधाई दी।