संकुल कठिया में हुआ संकुल स्तरीय मेगा पालक बैठक का आयोजन
विकासखंड तिल्दा अंतर्गत संकुल कठिया नंबर एक में शासन के निर्देशानुसार मेगा पालक बैठक में उपस्थित निरीक्षक अविनाश बौद्ध, सी बी मित्रा उप अभियंता,हाई स्कूल कठिया न 1 प्राचार्य जी पी वर्मा के नेतृत्व में सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई l तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत अभिनन्दन किया गया l आज के कार्यक्रम में प्राचार्य जी पी वर्मा के द्वारा बारह बिन्दुओं पर स्व स्वर वाचन एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने के लिए पालक , प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधियों को एक मंच के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विचारों को साझा कर प्रत्येक बच्चे को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करना है पालकगण अब अपने बच्चों की पढ़ाई - लिखाई मासिक रिपोर्ट से अवगत होंगे lइस अवसर पर अध्यक्ष रमेश बघेल , कठिया न 1 सरपंच दाऊ लाल पाल , उपसरपंच प्रतिनिधि खिलावन वर्मा, पंच कुमार जांगड़े,अमित कुमार उईके , उदय यदु, शिव कुमार साहू, फालगो प्रसाद जनस्वामी , शत्रुहन , मुकेश कुमार, ग्राम कुम्हारी टैंक से प्रकाश टिकरिहा ,कार्तिक साहू , पचदेवरी से रेवाशंकर धीवर, पथराकुंडी से राजेश यदु, डोमन निषाद एवं संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम के पालकगण श्रीमती शाद तरन्नुम व्याख्याता, यू आर वर्मा प्र. प्र. पाठक, सी एस नायक, एम एल ध्रुव, सहा ग्रेड 2 भीखम साहू दुर्गेश कुमार ठाकुर, तिजु गजपाल,चरित ध्रुव शिक्षक, श्रीमती शीला नेताम,के के सेन, प्रधान पाठक,बी एल बंजारे, सी एस इक्का, जी आर देवांगन, कठिया न 1 में सेवा प्रदान करने वाले मानसेवी शिक्षक डी पी वर्मा, आर के यादव,कुमारी कुमकुम वर्मा एवं हाई व मिडिल स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे l उक्त जानकारी संकुल पचरी के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र वर्मा के द्वारा दी गई l