तिल्दा नेवरा। रायखेड़ा विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में शनिवार को राखी बनाओ एवं राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के 22 बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास किया गया है ।इसी तारतम्य में बच्चों में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता जगाने के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान कुमारी खिलेश्वरी धीवर 11वीं द्वितीय झरना वर्मा दसवीं एवं तृतीय स्थान विनीता साहू ,बारहवीं रही रही इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका तिल्दा नेवरा अध्यक्ष डोगेंद्र नायक ने बच्चों की छुपी प्रतिभा को देखकर बहुत ही खुशी व्यक्त किये। साथ ही साथ बच्चों द्वारा बनाए गए राखी की प्रशंसा भी मुक्त कण्ठ से किया तथा सभी प्रतिभागी छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य जी .के. वर्मा , संतोष कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि ,बालकृष्ण वर्मा,जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ,ज्योति कश्यप, मोती सिंह ध्रुव, निक्की अग्रवाल, सुरुचि पांडे, सरिता वर्मा, नीलम वर्मा, अनु वर्मा, गीतांजलि धुर्वे सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।