बेमेतरा:- श्री कृष्ण ने अपने जीवन काल में बेहतर बेटे का उदाहरण पेश किया: योगेश तिवारी
सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए योगेश तिवारी
मेघू राणा बेमेतरा: विधानसभा क्षेत्र ग्राम शिवगौरी धाम सिंघौरी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सनातन हिंदू संगठन योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए योगेश तिवारी ने कहा कि श्री कृष्ण के आदर्शों को स्मरण दिन है। श्री कृष्ण ने अपने जीवन काल में बेहतर बेटे का उदाहरण पेश किया। श्री कृष्ण केवल तन से ही देवता नहीं थे, उनके मन में भी देवत्व था। श्री कृष्ण के मूर्ति के देखते ही नयन शीतल हो जाते हैं। मूर्ति के चरणों पर जल डालकर लोग चरणमृत पीते हैं और उसके ही अपने को धन्य मानते हैं। इसलिए हम सभी को श्री कृष्ण के बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे उपस्थित
सरपंच गौतरहीन बलदाऊ साहू, अध्यक्ष चुम्मन यादव, सचिव ब्यास यादव, हरी यादव, सालिक यादव, बाहल यादव, अशोक पुरी गोस्वामी, सुशील पुरी, शिबू पुरी,संतोष पुरी, रुपे पुरी, प्रकाश पुरी,गौकरण यादव, बाईरु यादव, देवीलाल यादव, मिलऊ यादव, भागवत यादव, भीखम यादव, रामायण यादव, श्रीराम यादव, निलेश यादव, पप्पू यादव, लक्ष्मण यादव, होली देशी यादव, विदेशी यादव, बल्लू यादव, रामाधार यादव, कृष्ण यादव, सखन यादव, तुका यादव, भागीरती यादव, रमेश यादव, राकेश यादव,कीर्तन साहू, उमेद साहू, केशलाल साहू, चितरेन साहू, धन्नू साहू, गंगू साहू, गोरेलाल साहू, बल्लू साहू, हेमशिंग साहू, शोभा साहू, सीताबाई साहू, राजकुमार साहू, भक्तु साहू, संजय यदु, पुनीत साहू, चोवासाहू, नेतराम साहू, चैतु साहू, तोरण साहू, दादू साहू, गोविंद साहू, चंदराम साहू,लालू साहू, उत्तम कोटवार , प्रेमलाल साहू, मेहत्तर साहू, गैंदराम साहू, रनिया साहू पंच, ईश्वर पटेल, दशरथ पटेल समिति समाज के लोग उपस्थित थे।