खंडसरा: हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में 30 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया
खंडसरा- हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में ग्राम प्रमुख शरद जोशी, सरपंच नरोत्तम जसवाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष अमरनाथ चक्रधारी, बुधराम रजक, अशोक जयसवाल, पूनम चौहान, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी बैनर्जी सहित पालकी की उपस्थिति में कक्षा नवमीं मे अध्ययनरत 30 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आयी। अनेक छात्राओं ने ग्राम प्रमुख शरद जोशी, सरपंच जयसवाल जी के पूछे जाने पर कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। प्राचार्य महेश साहू ने बताया की सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। इस औसर पालकगण सहित विद्यालय के अजय शर्मा, नीलाम तिवारी, महादेव कौशल, नीरज पाण्डेय , मोहित रावत ,विजय धृतलहरे सहित शाला के समस्त शिक्षकगण मैजूद रहे।