रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा गार्ड टाउनशिप कार्यलय के सामने धरने पर, तीन माह से नहीं मिला वेतन: मुश्ताक अहमद

रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा गार्ड टाउनशिप कार्यलय के सामने धरने पर, तीन माह से नहीं मिला वेतन: मुश्ताक अहमद

रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा गार्ड टाउनशिप कार्यलय के सामने धरने पर, तीन माह से नहीं मिला वेतन: मुश्ताक अहमद

रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा गार्ड टाउनशिप कार्यलय के सामने धरने पर, तीन माह से नहीं मिला वेतन: मुश्ताक अहमद

खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षा गार्ड के ठेके में ठेकेदार द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा और समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी संबंध में खदान मजदूर संघ के नेता ने 19-08-2024 *रक्षाबंधन पर्व* के दिन उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासक राजहरा टाउनशिप कार्यलय भवन का घेराव किया और ठेकेदार द्वारा 03 माह से वेतन भुगतान नहीं करने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया ईस धरना प्रदर्शन में राजहरा खदान समूह के सुरक्षा गार्ड और संघ के अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति थी सभी कार्यकर्ताओं ने राजहरा टाउनशिप कार्यलय भवन के सामने जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध प्रदर्शन किया संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लगातार ठेके की नियम शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है विगत 03 माह से ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है और न तो सुरक्षा गार्डों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा समाग्री ही दी गई है भरी बरसात में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों को रेनकोट और गंबूट तक नहीं दिया गया है सुरक्षा गार्डों को सीटी, टार्च, लाठी और तो और ठेकेदार को बीएसपी प्रबंधन द्वारा सभी सुरक्षा गार्ड पोस्ट पर ड्यूटी पोस्ट बनाने के लिए अलग से भुगतान किया गया है मगर ठेकेदार द्वारा आजतक एक भी ड्यूटी पोस्ट नहीं बनाया गया है जोकि बहुत ही खेदजनक है एक बात तो स्पष्ट है कि ठेकेदार तो अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर रहा है यह तो दिखाई दे रहा है मगर ठेकेदार की निगरानी के लिए बीएसपी प्रबंधन ने जिन टाउनशिप के अधिकारियों को नियुक्त किया है वो भी अपना कार्य ईमानदारी से करतें नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि जब 03 माह से बीएसपी के सुरक्षा गार्डों को वेतन नहीं मिला तो आपरेटिंग आथरटी ने क्या किया है तो सिर्फ दिखावें के लिए एक चिट्ठी लिखी गई है जबकि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी को एक माह तक वेतन भुगतान नहीं करने की स्थिति में डिपार्टमेंटल पेंमट करना था मगर ऐसा लगता है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी भी ठेकेदार को पूरा सहयोग करने में लगा हुआ है जिसका परिणाम है कि आज 03 माह से सुरक्षा गार्डों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है यहां तो यही कहावत चरितार्थ होती है कि *ठेकेदार और अधिकारी मस्त और सुरक्षा गार्ड पस्त* बीएसपी प्रबंधन के लिए शर्म की बात है जहां पूरा देश रक्षाबंधन का पावन पर्व मना रहा है और रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा गार्ड अपने वेतन के लिए आंदोलन कर रहे हैं। 




बीएसपी प्रबंधन की कार्यशैली यही खत्म नहीं होती है पिछले सुरक्षा गार्डों का ठेका समाप्त हुए लगभग 07 माह का समय बीत गया है मगर आजतक किसी भी सुरक्षा गार्डों का अंतिम भुगतान नहीं हुआ है और बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी कोई भी कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है जोकि बहुत ही शर्मनाक है संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी ने आजतक सुरक्षा गार्डों को परिचय पत्र नहीं बनवा कर दिया है जिससे पता ही नहीं चलता है कि कौन सुरक्षा गार्ड है और कौन आम आदमी और तो और बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी ने आजतक किसी भी पोस्ट पर ड्यूटी चार्ट नहीं लगाया है जिससे पता ही नही चलता है कि कौन सुरक्षा गार्ड कहां पर ड्यूटी कर रहा है ऐसी बहुत सी समस्याओं का अंबार बन गया है सुरक्षा गार्डों का ठेका मगर बीएसपी प्रबंधन द्वारा नियुक्त आपरेटिंग आथरटी की कार्यशैली के कारण कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। टाउनशिप कार्यलय भवन के घेराव पर बैठे खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ से बात करने को सर्वप्रथम राजहरा टाउनशिप के अतिश्रम कल्याण अधिकारी पहुंचे और उनके निवेदन पर एक प्रतिनिधिमंडल डी जी एम टाउनशिप मंगेश सेलकर और ए जी एम सिविल रमेश हेड़ाऊ से मिला और उनसे चर्चा कर सारी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का अग्राह किया 

जिसपर डी जी एम टाउनशिप मंगेश सेलकर ने तत्काल ठेकेदार को फोन कर सुरक्षा गार्डों का वेतन भुगतान करने को कहा और उन्हें कहा कि आप तत्काल राजहरा आवे जिससे यूनियन के साथ बैठक कर ईन सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। साथ ही पुराने ठेके का भी भुगतान करने की बात कही है और कहा है कि अगर ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है तो ईसका भी विभागीय भुगतान किया जाएगा । संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने आगे बताया कि हमारे संघ के साथी स्वर्गीय सीताराम कोसरे सुरक्षा गार्ड की मृत्यु उपरांत उसके पुत्र को अभी तक ड्यूटी पर नहीं लिया गया है जो ठेकेदार और बीएसपी प्रबंधन की अमानवीय दृष्टिकोण को दिखाता है। ईस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से खदान मजदूर संघ भिलाई के मुश्ताक अहमद, प्रकाश ठाकुर, भीमसेन यादव, राजेश पाण्डेय, अर्जुन राय, रविकुमार, कौशल सहारे, जितेन्द्र कुमार, नितिन यादव एवं अन्य सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति थी।



 श्री मुश्ताक अहमद जी की खबर 

 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3