स्वतंत्रता दिवस पर जनपद क्षेत्र मे लाखों के विकास कार्य की दी उपहार:- संध्या अजेंद्र साहू

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद क्षेत्र मे लाखों के विकास कार्य की दी उपहार:- संध्या अजेंद्र साहू

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद क्षेत्र मे लाखों के विकास कार्य की दी उपहार:- संध्या अजेंद्र साहू

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद क्षेत्र मे लाखों के विकास कार्य की दी उपहार:- संध्या अजेंद्र साहू


गुरुर बालोद भाजपा नेत्री व जनपद पंचायत गुरुर की जनपद सदस्य श्री मती संध्या अजेंद्र साहू ने स्वतंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों के साथ साथ जनपद पंचायत गुरुर व पूरे जिले वासियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की है साथ मे सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है उन्होंने अपने जनपद क्षेत्र क्र 8 खूंदनी के सभी छ: ग्रामो मे अनेक विकास कार्यो के लिये केन्द्र सरकार की 15 वे वित्त व जनपद विकास निधि से राशि प्रदान किये है।

जिसमें ग्राम खोरदो जो उनका निज निवास ग्राम है वंहा टीना शेड निर्माण के लिए 2.00 लाख रुपये, इग्गल घर से नाली निर्माण के लिए 1.20 लाख, गणेश चौक मे कला मंच निर्माण 2.00 लाख , परसूली मे पचडी मे शेड निर्माण 1.20 लाख, अकलवारा मे बोधन चौक मे किचन शेड निर्माण 80 हजार, साहू समाज भवन मे सेंटेक्स और नल स्थापन 40 हजार, नरबदा मे गाँधी चौक मे नाली निर्माण 1.20 लाख, गंदा पानी निकासी पाइप लाइन भुवन गली के लिए 1.35 हजार, शमशान घाट मे शेड निर्माण 1.00 लाख, सरबदा मे पानी टैंकर 2.40 लाख, नदी किनारे पचडी निर्माण 1.20 लाख, खूंदनी सुभाष चौक मे सीमेंटीकरन 1.00 लाख, हाई स्कूल मे गेट निर्माण.50 हजार और सरस्वती शिशु मन्दिर मे सौचालय निर्माण के लिए।

50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा कर अपने जनपद क्षेत्र के सभी जन भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए स्वतंत्रता दिवस मे उपहार दिये है जनपद क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल सभी ग्रामवासीयों ने जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते धन्यवाद ज्ञापित किये है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3