तिल्दा नेवरा: नेवरा कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया
भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर आज युवा कांग्रेस बलौदाबाजार विधानसभा के युवा कांग्रेसियों द्वारा तिल्दा नेवरा के कांग्रेस भवन में ध्वजा रोहण कर शपथपत्र को पढ़ कर शपथ लिया गया, और युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही उद्बोधन व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गजानंद साहू , पार्षद लक्ष्मीनारायण वर्मा , शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवादास टंडन ,संतोष सक्सेना, प्रशांत गुप्ता , प्रमोद वर्मा , पप्पू नामदेव , जतिन ठाकुर अमजद खान, निर्मल सोनी , प्रदीप गेंडारे, ललित कुर्रे , हीरानंद साहू , कैलाश गांधी , रूपेंद्र साहू , बबलू यदु , परमानंद साहू , दीपक विश्वकर्मा , टाकेश्वर निषाद , खिलेंद्र साहू , गुलशन मांडले , सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।