तिल्दा नेवरा: मॉडल बनेगा बलौदाबाजार का आईटीआई, मंत्री टंकराम वर्मा के प्रयास से हुआ संभव
नेवरा में बनेगा 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम
विकासखंड तिल्दा-नेवरा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। खेलो इंडिया के तहत शासकीय बद्रीनारायण बगड़िया स्कूल नेवरा के समीप लगभग 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल की सुविधा उपलब्ध होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को तिल्दा-नेवरा वासियों एवं विशेषकर खिलाड़ियों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। वहीं 20 करोड़ की लागत से सकरी स्थित आईटीआई को मॉडल बनाया जाएगा।
क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि : मंत्री टंकराम वर्मा
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आईटीआई को मॉडल आईटीआई में बदलने की योजना के तहत प्रदेश में आईटीआई को अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत यहां की आईटीआई को मॉडल आईटीआई का दर्जा मिला है।
तिल्दा क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं नागरिकों ने मंत्री टंक राम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।