बहनों ने बांधी भाई की कलाई पर राखी
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घर-घर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी तथा भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प l भरुवाडीह कला के धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है l रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं।