बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में शनिवार बैकलेस डे के दिन बच्चों ने बनाना सीखा राखी
मेघू राणा बेमेतरा: शासकीय प्राथमिक शाला निनवा संकुल केंद्र निनवा में शनिवार बैकलेस डे के दिन बच्चों ने हमारे भारतीय संस्कृति पर आधारित भाई बहनों का प्रेम का त्यौहार राखी के उपलक्ष में बच्चों ने अपने हाथ से राखी बनाना सीखे एवं बच्चों को राखी बांधे इस अवसर पर बहुत ही खुशी के साथ राखी का त्यौहार बच्चों द्वारा मनाया गया बच्चों को स्पेशल मिठाई भी खिलाया गया राखी बांधा गया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा उपहार भी दिया गया अपने बहनों को इस अवसर पर शाला के शिक्षक खेलावन मिरचंडे ने राखी त्यौहार के महत्व व पौराणिक कहानी भी सुनाया गया।
भाई बहनों के अटूट प्रेम के बारे में बच्चों को बताया गया
इस अवसर पर शाला की प्रभारी प्रधान पाठिका सरिता मानिकपुरी शिक्षक खेलावन मिरचंडे ,कामिनी मांडवी, पुष्पक कन्नौजे,पूर्णिमा वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।