तिल्दा नेवरा। तिल्दा के पटवारी हल्का नंबर 12 के पटवारी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार।

तिल्दा नेवरा। तिल्दा के पटवारी हल्का नंबर 12 के पटवारी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार।

तिल्दा नेवरा। तिल्दा के पटवारी हल्का नंबर 12 के पटवारी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार।

तिल्दा नेवरा। तिल्दा के पटवारी हल्का नंबर 12 के पटवारी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार।


तिल्दा के ग्राम कुंदरु, जलसो, सीसीसी नकटी पटवारी हल्का नंबर 12 बृजेश मिश्रा को ग्राम नकटी निवासी किसान योगेंद्र बघेल से से बी -01 खसरे, नक्शा , रकबे में सुधार आदि के लिए 20 हजार रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।




आरोपी पटवारी ने किसान से 30 हजार रुपयों की मांग की थी, किसान ने पहले 10 हजार रुपए दे दिया था, उसके बाद आज 20 हजार देने आया जहां एसीबी की टीम ने पटवारी को रेंज हाथो गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाइ से तिल्दा नेवरा छेत्र में हड़कंप मच गया है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3