महिलाओं के द्वारा कलाकृति एग्सबिशन सेल आरंभ हुआ

महिलाओं के द्वारा कलाकृति एग्सबिशन सेल आरंभ हुआ

महिलाओं के द्वारा कलाकृति एग्सबिशन सेल आरंभ हुआ

महिलाओं के द्वारा कलाकृति एग्सबिशन सेल आरंभ हुआ


सावन की फुहार, और त्योहारों की बहार
  
"कलाकृति एक्सबिशन" नए स्टॉक नए अंदाज के साथ सेंट्रल प्वाइंट होटल बिलासपुर में.. ..8 और 9 अगस्त, 9 स्टॉल के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वल करके की गई

कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती रेखा आहूजा ने बताया कि यह सेल महिलाओं के द्वारा आयोजित की गई है जिसमें अभी 9 स्टाल लगाए गए हैं और सभी महिलाओं के द्वारा जो जो अलग-अलग स्टाल लगाए गए हैं अलग-अलग वैरायटी के आइटमों के जैसे कपड़े हैं ब्यूटी पार्लर के हैं फैंसी ड्रेस है ज्वेलरी है राखियां हैं गिफ्ट हैंपर हैं और त्योहारों को देखते हुए घर में आपने बने हुए व्यंजन है महिलाओं के द्वारा आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करते हुए सभी आइटम अपने-अपने घरों में बनाकर यहां पर ले आए हैं जो कम दाम पर अच्छी वैरायटी के समान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है यह पहला प्रयास है आगे हम और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा स्टॉल लगाने का प्रयास करेंगे

आज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ पहला दिन था और बहुत अच्छा रिस्पांस मिला खास का महिलाओं का उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आकर खरीदारी की वह इस सेल का लाभ उठाया ओर राखी के त्योहार की बहुत प्यारी नई कलेक्शन और साथ में उचित दाम में ..सूट्स, नाइट सूटस, बेडशीटस ज्वेलरी,, लखनवी कुर्ती एवं सूट्स जयपुर का स्टॉक और अहमदाबाद का स्टॉक,अंजार का बंधेज का स्पेशल स्टॉक,, दिल्ली और चंडीगढ़ के मटेरियल सूट्स और रेडी सूट्स, पैंट प्लाजो क्योंलॉट्स, राखी हैंड बैगस और टप्परवेयर की आइटम्स.. उपलब्ध है।
 

श्री विजय दुसेजा की की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3