वार्ड क्रमांक 24 टाउनहॉल को बिना शासन की अनुमति तोड़ा गया , बिना अनुमति तोड़ने वाले पर हो कार्रवाई
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद और भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री राजेश दाशोडे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज शासन द्वारा निर्धारित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर वार्ड क्रमांक 24 और 25 में राधाकृष्ण मंदिर के पास सार्वजनिक मंच वार्ड क्रमांक 24 पर लगाया था जिसमें वार्ड क्रमांक 24 और 25 की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाना था और और वार्डवासियों की मांगों को आवेदन के प्रारुप में जमा लेकर उन्हें पावती देना था और जिन मांगों और समस्याओं का तत्काल निराकरण संभव है उनका तत्काल निराकरण भी किया जाना है। भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वय ईस जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में पहुंचे और जनता से संवाद किया और वहां उपस्थित नगरपालिका के कर्मचारियों से आग्रह किया कि ईस बात का ध्यान रखा जावे कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनका आवेदन लेकर यथासंभव प्रयास किया जावे कि तत्काल निराकरण किया जा सके। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और आवेदन दिया कि वर्षों से निर्माणधीन वार्ड क्रमांक 24 टाउनहॉल आजतक क्यों नहीं बन पाया है और उस टाउनहॉल को बनाने में शासन से आज दिनांक तक कितनी राशि ली जा चुकी है और कितना राशि खर्च की जा चुकी है, टाउनहॉल का निर्माण कार्य कब से प्रारंभ हुआ है और ईसके लिए नगरपालिका द्वारा कितने बार टेंडर किया गया है और सबसे प्रमुख बात निर्माणधीन टाउनहॉल को नगरपालिका के किस जिम्मेदार अधिकारी की अनुमति से तोड़ा गया था और क्या टाउनहॉल को तोड़ने के लिए नगरपालिका द्वारा शासन से अनुमति ली गई थी या नहीं, और टाउनहॉल को तोड़ने के बाद उसका सारा मलबा कहा गया उसमें लाखों रुपए का टीना शीट, ऐंगल और भी बहुत से लोहे के समान थे उसको कौन ले गया, ये बडा प्रश्न है क्या उसे तोड़ने के बाद उससे निकले मलबे को नीलाम कर उस राशि को शासन को दिया गया था क्या, टाउनहॉल के निर्माण और उसका पुनः टेंडर कर बिना तोड़ने की जांच के संबंध में आवेदन किया गया है।
नेता द्वय ने आगे बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि वर्षों से निर्माणधीन टाउनहॉल को जो पहले टेंडर में अधूरा उसके बाकी बचे निर्माण के लिए नगरपालिका ने शासन को प्रस्ताव भेजा और राशि स्वीकृत करा लिया किन्तु नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा कमीशनखोरी के लिए पुराने बने टाउनहॉल को बिना शासन की अनुमति से तोड दिया गया और फिर नये सिरे टाउनहॉल निर्माण कार्य शुरू करवा दिया और वो भी आजतक अधूरा है और टाउनहॉल तोड़ने के बाद नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा उससे निकले मलबे का बंदरबांट कर लिया गया और ऐसी जानकारी मिली है कि उससे लाखों रूपए का टीना शीट और ऐंगल्स, और लोहे के समान थे जो आज कहीं दिखाई नहीं पड़ रहें ऐसा लगता है कि नगरपालिका द्वारा जनता के पैसों का बंदरबांट कर लिया गया है और जो टाउनहॉल निर्माण कार्य वर्षों पहले पूरा हो जाना था वो नगरपालिका के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, नेता द्वय ने आगे कहा कि आज वार्ड क्रमांक 24 टाउनहॉल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में किया गया है और बहुत जल्द ही नगरपालिका के ईस टाउनहॉल निर्माण कार्य के लिए दोषी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और इंजीनियर पर अपराधीक मामला भी दर्ज कराया जायेगा, जनता के पैसों का बंदरबांट हो जाने के कारण आज वार्ड क्रमांक 24 की जनता टाउनहॉल से वंचित हैं जो भी ईसके लिए जिम्मेदार होगा निश्चित ही उसपर कार्यवाही कराई जायेगी। अंत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद ने बताया कि आज नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी से पता चला है कि एक ही आवेदन कर्ता द्वारा अगर एक से अधिक आवेदन किया जाता है तो सभी आवेदनों पर अलग अलग मोबाइल नंबर अंकित किया जाना है क्योंकि सभी आवेदनों को आनलाइन भी फीड किया जा रहा है और मशीन एक नंबर को एक बार ही ले रहीं हैं ईस विषय पर भी नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयो से चर्चा किया गया है और उन्हें बताया गया है कि ईसकी जानकारी सभी आवेदनकर्ता को देवें और जिनको नहीं दे पाये है उन्हें फोन कर सूचना दें और सुधार करें। ईस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मुश्ताक अहमद, बालोद जिला भाजपा मंत्री राजेश दाशोडे, वार्ड पार्षद बांबी छतवाल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र श्रीवास, राजहरा मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुज्जर, एवं युवा कार्यकर्ता प्रवीण ऊईके उपस्थित थे।