तिल्दा नेवरा। डाक्टरों व गणमान्य नागरिको ने निकाला कैंडल मार्च, मंत्री टंक राम वर्मा भी हुए उपस्थित
कोलकाता में घटित घटना जिसमे एक डॉक्टर की रेप कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है , साथ ही डाक्टरों सहित सभी वर्ग ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। एवं विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष में आज देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा एवं निजी अस्पताल एवं क्लिनिको के डॉक्टरों द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाली गई, एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में मृतका डॉक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर मंत्री टंक राम वर्मा भी पहुंचे उन्होंने मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
साथ ही तिल्दा नेवरा के सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टरों सहित नगरपालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया, भाजपा नेता अनील अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पार्षद श्रीमती कृष्णा अनिल शर्मा, श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, , रमेश रिंकू अग्रवाल, सुरेश वर्मा, राजेश सेतपाल प्रदीप अग्रवाल , डॉक्टर मोहनी , डॉक्टर ज्योति वाधवा, आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।