तिल्दा नेवरा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन हर्षोल्लास मनाया गया तिल्दा से बड़ी संख्या में समर्थक हुए उपस्थित
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के नेतृत्व में तिल्दा से बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए और जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके दीर्घायु की कामना की गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, तिल्दा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक, पार्षद कामरान अंसारी, तिल्दा नेवरा के नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा, युवा कांग्रेस के रजत कश्यप, प्रशांत गुप्ता, सरपंच ललित कुर्रे शेखर पांसे, रमेश गेंद्रे , युवा कांग्रेस के विधनसभा उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए थे।