तिल्दा नेवरा। जिस छत पर बुजुर्ग मुस्कुराते दिखें समझ लें आशियाना अमीरों का है -ठाकुर राम
स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ तिल्दा (नेवरा )में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ नेवरा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज, समाज के आध्यात्मिक स्तंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी आत्मानंद जी महाराज की पूजा अर्चना कर राजप्रधान ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। उपस्थित जनसमूह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने देश की आज़ादी के लिए हँसते- हँसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह आजादी का पर्व हम हिंदुस्तानियों के लिए उन शहीदों द्वारा दी गई अनमोल नेमत है उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा देशभक्ति की भावना की बुनियाद संस्कार है और संस्कारयुक्त शिक्षा आज की सबसे प्रथम आवश्यकता है। उन्होनें बच्चों को तीन बातें जीवन में उतारने की बात कही पहला-दिन में 30 मिनट का अनमोल क्षण व्यतीत करना जिससे बच्चे अपने माता-पिता व बुजुर्गों के साथ पुरानी अविस्मरणीय स्मृतियों के माध्यम से तत्कालीन समय मे उनके जीवन में कठोर परिश्रम, संघर्षशीलता का अहसास करते हुए ये समझ पाएं की परिश्रम का कोई विकल्प नहीं ,इससे बच्चों में अपने परिजनों से भयमुक्त होकर मित्रवत मधुर संबंध स्थापित करने में मदद मिलेगी।
दूसरा _उन्होंने बच्चों को सुसंस्कृत जीवन शैली की शुरुआत माता -पिता के नित्यप्रति सम्मान से करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि संतान उनसे ऐसा कोई भी अनापेक्षित रूखा व्यवहार न करें जिससे उनके हृदय को ठेस पहुंचे और उनके आंसू छलक जाए ,क्योकि जिस छत पर बुजुर्ग मुस्कुराते हुए अर्थात संतुष्ट दिखें तो समझ लीजिए वही वास्तविकता में सम्पन्नता की निशानी हैं।
तीसरा उन्होंने कहा माता-पिता के चरणों में सफलता का राज होता है बच्चे जब घर से बाहर निकले तो माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करके ही निकले
तो इसमें कोई संदेह नहीं कि सफलता आपके कदम चूमेगी।
उपस्थित अतिथियों में कमल नारायण वर्मा क्षेत्र प्रधान, दीपक वर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष युवा संगठन, विश्वनाथ वर्मा छात्रावास संगठन, कृष्ण मुरारी वर्मा प्रबंध समिति सदस्य के अलावा प्राचार्य अम्बिका वर्मा,शिक्षक मुरली वर्मा के साथ भाई भागवत वर्मा, श्रीमती सीमा वर्मा,श्रीमती कुमुद वर्मा, समस्त पालक गण, विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिका बहन सरोज वर्मा ,मंजू लता निर्मलकर, प्रतिभा तिग्गा ,दीपा निषाद, कविता सोनी ,वर्षा साहू ,रुक्मणी साहू ,शिखा वाधवा ,पूनम यादव, कीर्ति निर्मलकर, अंकिता साहू, भाई मनोज निषाद ,बहन हेमिन वर्मा, एवं समस्त छात्र-छात्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।