एकलव्य की तरह दृढ़ संकल्पित होकर शिक्षा ग्रहण करें - पवन साहू
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा जिला बालोद में दीक्षारंभ समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। सोमवार को शासन के निर्देशानुसार स्थानीय शासकीय एकलव्य महाविद्यालय में दीक्षारंभ एवं इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य राजू लाल कोसरे ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी, और इस पर जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान करें।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पवन साहू ने विद्यार्थियों से कहा कि आज दीक्षारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ,हम सभी को पूरे मनोयोग से दीक्षा आरंभ करना चाहिए, तभी हमें अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा । सभी एकलव्य महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवा साथी हैं, आप सभी योद्धा को एकलव्य की तरह दृढ़ संकल्पित होकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए, तभी आपके लक्ष्य की प्राप्ति होगी।
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल ने भी इस कार्यक्रम के विषय में आए हुए विधार्थीयों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन साहू, अध्यक्षता प्राचार्य राजू लाल कोसरे, विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा ,जिला मंत्री जयेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रुपेश सिन्हा, जसराज शर्मा ,महामंत्री दारा सिंह भोसार्य ,संदीप जैन, गैंद मल भंसाली, प्रेमलाल साहू, सुरेश देशमुख, धर्मेंद्र निषाद, पलाश गुप्ता, धीरेंद्र टांक, हीरालाल ठाकुर, डोमेद देशमुख, प्रकाश जैन, मानसिंह ताराम, चिंताराम सहित कालेज के शिक्षक एवं अभ्यर्थी उपस्थित रहे।