संकुल पचरी में किया गया मेगा पालक बैठक का आयोजन
शासन के आदेश अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई l बैठक में संकुल से आमंत्रित विभिन्न शिक्षकों के द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें प्राथमिक शाला नहरडीह से प्रदीप कुमार खूंटे के द्वारा मेरा कोना एवं छात्र दिनचर्या विषय पर चर्चा किया गया l इसी प्रकार प्राथमिक शाला आलेसूर से परस देवांगन के द्वारा बच्चों ने आज क्या सीखा और बच्चा बोलेगा बेझिझक, समन्वयक कांत कुमार के द्वारा पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, मिडिल स्कूल पचरी के छोटे दिनेश कुमार साहू के द्वारा बस्ता रहित शनिवार, कुम्हारी जारा के शिक्षक योगेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा आय जाति निवास प्रमाण पत्र की जानकारी, मिडिल स्कूल आलेसूर के शिक्षक युधिष्ठिर बुडेक के द्वारा नेवता भोज, मिडिल स्कूल छडिया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी,मिडिल स्कूल पचरी के शिक्षक युगल किशोर वर्मा के द्वारा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के व्याख्याता अशोक कोशले के द्वारा बच्चों की आयु अनुरूप स्वास्थ्य की जानकारी, संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे के द्वारा बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा एवं आलेसूर से आए शिक्षाविद हरीश वैष्णव के द्वारा सारगर्भित विचारों का आदान-प्रदान किया गया l स्वल्पाहार पश्चात पालकों के द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे गए l इस कार्यक्रम में नहरडीह से रोजगार सहायक रामस्वरूप साहू,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष हरिलाल साहू,एसएमसी सदस्य वासुदेव साहू, प्राथमिक शाला मधईपुर से योगेंद्र कुमार सायतोड़े एसएमसी अध्यक्ष,अजय कुमार मारकंडे एसएमसी सदस्य,रोशन लाल साहू शिक्षक, कुम्हारी जारा के देवसिंह साहू, मुकेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार कौशिक पचरी के पालक अलका कोशले, विनोद कोसले, शंकरपाल, विधायक प्रतिनिधि ढिमरा प्रसाद मनहरे, आलेसुर के सरपंच करण बघेल पालक जगदीश वर्मा, हेमलाल पाल गणेश यादव, प्रेमलाल वर्मा,शत्रुघ्न वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l अंत में शिक्षक धीरेंद्र वर्मा के द्वारा सभी पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई l