शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रायपुर मे निकली भव्य त्रिशूल यात्रा राजधानी

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रायपुर मे निकली भव्य त्रिशूल यात्रा राजधानी

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रायपुर मे निकली भव्य त्रिशूल यात्रा राजधानी

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रायपुर मे निकली भव्य त्रिशूल यात्रा राजधानी 


रायपुर: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा प्रति वर्षों की भांति सावन माह के तीसरे सोमवार 05 अगस्त को त्रिशूल यात्रा निकाली गई। त्रिशूल यात्रा में राजधानी रायपुर के हजारों की संख्या में शिव सैनिक शामिल हुए।
कार्यक्रम की जानकारी संजय नाग प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार को त्रिशूल यात्रा निकाली गई लाखेनगर से ढोल धमाल नगाड़ा के साथ हाथ में त्रिशुल लिए शिव भक्ति के गीतों के साथ नाचते गाते झूमते महादेव घाट में पहुँच कर हटकेश्वरनाथ को त्रिशुल अर्पण किया गया साल की तरह और हिन्दू हृदय सम्राट स्व बालासाहेब ठाकरे जी के बताये हुए मार्ग चलकर काम किया जा रहा है! शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारो के संख्या में शामिल हुए इस दौरान डॉ आनंद मल्होत्रा, सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह पालीवार, प्रेमशंकर महिलांगे, लोकेश ठाकुर, शशांक देशमुख, सुरेश तिवारी, शिव लिमजे, दीपांकर पाल, विजय नाग, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कण्डे, मुरारी सोनी, प्रमोद साहु , हरीश यादव, ओम जंघेल,श्रवण साहु, साईं प्रजापति, आनंद तिवारी, सूरज गुप्ता, मोहित सिन्हा, संजय हालदार, लक्ष्मी कश्यप, प्रकाश यादव, घनश्याम यादव, यशराज ठाकुर, सत्यम साहू, हरीश साहू, जिगर प्रजापति, राजेंद्र निर्मलकर, ओमप्रकाश साहू, सतीश निर्मलकर, शिवराम साहू, बजरंग मानिकपुरी, गणेश तांडी, सागर यादव, हेमंत चक्रधारी, नीरज भोई उपस्थित रहे।


संतोष कुमार यदु जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3