दो दिवसीय शिशु वाटिका / बालिका शिक्षा कार्यशाला

दो दिवसीय शिशु वाटिका / बालिका शिक्षा कार्यशाला

दो दिवसीय शिशु वाटिका / बालिका शिक्षा कार्यशाला

दो दिवसीय शिशु वाटिका / बालिका शिक्षा कार्यशाला


खरोरा:- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय खरोरा में रायपुर विभाग का नगरीय व ग्रामीण विद्यालयों का दो दिवसीय शिशु वाटिका एवं बालिका शिक्षा कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल सोनी (नगर अध्यक्ष खरोरा) विशेष अतिथि सचिन अग्रवाल हिरो सोरूम संचालक, रामकुमार वर्मा (प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख), श्रीमती रेखा साहू (शिशु वाटिका प्रमुख रायपुर विभाग) श्रीमती किरण साहू (बालिका शिक्षा प्रमुख रायपुर विभाग) श्रीमती ममता कोचर (बालिका शिक्षा प्रमुख रायपुर जिला), श्रीमती वर्षा साहू (बालिका शिक्षा प्रमुख बलौदा बाजार जिला), श्रीमती रमा वैष्णव (शिशु वाटिका प्रमुख बलौदा बाजार जिला), श्रीमती अंबिका साहू (प्रान्तीय बालिका शिक्षा प्रमुख), एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर द्वारा सर्वप्रथम 'माँ सरस्वती ॐ एवं भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। 

अतिथियों द्वारा भारतीय ज्ञानपरम्परा आधारित संस्कृति बोधमाला साहित्य का विमोचन किया गया। इस कार्यशाला में शिशु कक्षा के क्रियाकलाप एवं प्रयोग आधारित शिक्षा औपचारिक चर्चा भैया / बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु बारह शैक्षिक विषयों की जानकारी शिशु वाटिका प्रदर्शनी के माध्यम से एवं प्रोजेक्टर द्वारा अमी दीदीयों को जानकारी दी गई, इस प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय विद्यालय से 45. ग्रामीण विद्यालय से 60 कुल 105 प्रशिक्षार्थी उपस्थित है।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3