सरहद के बीएसएफ प्रहरियों के कलाई परसमरसता का रक्षा सूत्र सामाजिक संस्थाओं की बहनों ने बांधा
सामाजिक समरसता की शुरूआत स्वयं से करें - रजनी बघेल
रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत भिलाई शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के 600 बहनों द्वारा आज16 अगस्त को वैशाली बीएसएफ के हेड क्वार्टर के सभागार से रक्षा सूत्र बीएसएफ के जवानों को बांधकर की उक्त आशय की जानकारीआयोजन की संयोजक शिव शक्ति महिला समिति के अध्यक्ष सूची नेता चौरसिया द्वाराके नेतृत्व में लगभग 12 संगठनों की महिला सदस्यों स्वयं सहायता के समूह की बहनेएवं धार्मिक संगठनों की बहनों नेबढ़ चढ़कर भाग लेकर बीएसएफ के 112 जवानों को रेशम की डोर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन की शिवजी का नीति चौरसिया में देते हुए बताया बताया हम सामाजिक संगठनों की बहने सामाजिक समरसता की थीम के आधार पर इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व सरहद की सीमा पर देश की सेवा करने वाले रक्षा करने वाले जवानों के लिए विशेष रक्षाबंधन का आयोजन कर रहे हैं और सीमा पर भी हम नेरिलेशन की डोर राखी डाक द्वारा भेजी ।
रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत आज दोपहर 11:00 बजे भारत माता की तेरी चित्र पर दीप जलाकर माला अर्पण अतिथि सांसद पत्नी श्रीमती रजनी बघेल एवं बीएसएफ हेडक्वार्टर के कमांडेंट असिस्टेंट कमांडेंट प्रशासनिक मनीष सिंहएवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं समरसता के प्रभारी शिरीष अग्रवाल जी द्वारा एवं सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गान कर आयोजन की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सामाजिक संस्था के प्रभारी समाजसेवी माननीय सीरीज अग्रवाल जी ने अपने उत्पादन में कहा सामाजिक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की बहनों नेसामाजिक समरसता की थीम पर रक्षा सूत्र जवानों को बांधने का जो संकल्प दिया है वह अपने आप में राष्ट्रपति का परिचयहैऔर यह आयोजनकी सराहनी है अनुकरणीय पहल है।
सामाजिक समरसता का मूल उद्देश्य समाजव समाज के बीच भाईचारा सद्भावना और अपना तो निर्माण करना इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीने अपने उत्पादनमें कहा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वाराहम बीएसएफ जवानों के लिए रक्षा सूत्र बांधने के अवसर अतुल्य कार्यक्रम की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।
रक्षाबंधन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए आयोजन समिति द्वारा किया जन सामाजिक एकता का जाति धर्म से ऊपर उठकरआयोजन करना एकसामाजिक एकता का परिचयको दर्शाता है।
इस अवसर पर बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रशासनिक मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन ने कहा भिलाई शहर की बहनों ने हम जवानों के लिए हस्त निर्मित रक्षा सूत्र एवं स्वयं के द्वारा मिष्ठान तैयार कर हमें रक्षा सूत्र देश की रक्षा करने वाले जवानों की कलाई पर राखी बांधकर हमें सम्मानित किया इस तरह के कार्यक्रम से राष्ट्र की रक्षा करने वालों के प्रति समाज में सेवा के समर्पण के प्रति प्रतिगहरा सम्मान विकसित होता है।
तत्पश्चातस भी बीएसएफ के अधिकारी असिस्टेंटकमांडेंट प्रदीप रतननांवरी असिस्टेंट कमांडेंट घनश्याम असिस्टेंट कमांडेंट राजेश मीणा असिस्टेंट कमांडेंटश्री अभिषेक बनर्जी असिस्टेंट कमांडेंट श्रीमती रजनी बघेल एवं सुश्री नीता चौरसियाश्रीमती उपासना साहू पार्षद श्रीमती ऊशा भाजपा नेत्री श्रीमती मिथिला द्वारा क्रमबद्ध रक्षा सूत्रबांध कर तिलकलगाकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत की।
इस अवसर पर अतिथिसांसद पत्नी श्रीमती रजनी बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा सामाजिक समरसता की शुरुआत हमें स्वयं अपने घर से करनी होगी मैं सभी बीएसएफ के जवान जो अपने घर से दूर रहकर अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं उनके प्रति हम कृतज्ञता है हम बहनों का फर्ज है इन्हें की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें दीर्घायु जीवन की कामना करें।
इस अवसर पर आयोजन की आयोजनशिव शक्ति महिला समिति के अध्यक्ष नीता चौरसिया ने कहा रक्षा बंधन हमें सद्भावना और अपनवतत्व का निर्माण करना सीखना है।
सामूहिक रक्षा सूत्र बांधने के अवसर पर सभी बहनों ने सामूहिक रूप से बीएसएफ जवानों को एक साथ आरती
उतारकर मिठाई कलाकार रक्षा सूत्र बांधकर हिंदू संस्कृति के अनुसार रक्षा पर्व मनाया इस अवसर पर रक्षाबंधन के गान गीत भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना एक हजारों में मेरी बहना है जीत के साथ-साथ देश भक्ति के गीत यह देश है वीर जवानों का बीएसएफ के जवानों के साथ सभी बहने ने गीत संगीत के साथ समूह सामूहिक रूप से गीतों पर बीएसएफ के जवान एवं सामाजिक संस्थाओं से आई हुई बहनों ने नृत्य किया। आयोजनकी सहयोगी संस्था उपासना साहू द्वारा सभी बीएसएफ जवानोंएवं सभी सामाजिक संगठनों के प्रति आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिथि सांसद पत्नी श्रीमती रजनी बघेल बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की मनीष सिन्हा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक समरसता के प्रमुखशिरीष डॉ नेहा गुप्ता न्यायाधीश स्थाई लोक अदालत दुर्ग सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे, शिला रामखेडे डॉ दाऊरानू , सुश्री नीता चौरसिया श्रीमती निधि चंद्राकर श्रीमती सुधा यादव श्रीमती अंजलि पटनायक श्रीमती मंजूषासाहू श्रीमती संध्या ताई श्रीमती सोनी त्रिपाठी श्रीमती निलेश्वरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से गीता बहन अनीता बहन रेखा देवी माधवी बहन पिंकी बहन अनिता बहन अंजलि बहन साहू सुश्री नेहा सोनी आस्था संस्था से श्रीमती सरिता शर्मा एडवोकेट विभा मिश्रा, के अलावा जीविका स्वयं सहायता समूह, सैल्यूट तिरंगा संगठन से फौजी अरुण प्रशांत कुमार क्षीरसागर किशोर कन्नौजे बालू राम वर्मा मित्र मंडल शिव शक्ति महिला समिति से सूची नेता चौरसिया मालती शर्मा संध्या थियेटर खुशबू मालती शर्मा ज्योति साहू आस्था सामाजिक संगठन सरिता शर्मा ईश्वर कृपा सेवा भाव समूह,राष्ट्रीय सनातन महासभा से सोनी त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा से निधि चंद्राकर दीपाली मिश्रा आदित्य टंडन योग आचार्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सेना के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा।