एबीबीइपी रायपुर महिला प्रकोष्ठ रायपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा श्रवण हरित सिंगर का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया
खरोरा: एबीबीइपी रायपुर महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा श्रावण हरित श्रृंगार का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय सचिव यामिनी दीदी जी के गरिमामयि उपस्थिति में मनाया गया । श्री परशुराम जी पूजन मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, हरित श्रृंगार मे प्रथम नुतन दीदी द्वितीय पं नंदनी शर्माजी, बैलुन डांस मे प्रेमलता + ममता प्रथम द्वितीय स्थान पर पं अन्नु तिवारी+ पं सैलजा , कुर्सी दौड़ प्रथम गीतांजली द्वितीय यामिनी दीदी जी अन्य सभी आज के कार्यक्रम भगवन पूजन मंत्रोच्चार पं सैलजा ने किया।
पुरुस्कृतकिया गया।(प्रतियोगिता का संचालन जिलाध्यक्ष ज्योति बहन और प्र. सचिव बहनद्वारा संपन्न)
तथा कार्यक्रम संचालन प्रदेश महासचिव पं पूर्णिमा पाण्डेय जी ने किया, प्रदेशाध्यक्ष बहन अंजूपाण्डेय द्वारा संगठन मे निर्माणाधीन धर्मशाला विषयक चर्चा की गयी , आदरणीयराष्ट्रीय सचिव यामिनी दीदी जी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी , परमश्रद्धेय भैया जी व राष्ट्रीय पदाधिकारी बहनो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां दी ।उक्त आयोजन में मंजू पांडेय,पं किरण शर्मा पं मंजू चौबे पं पूर्णिमा पं नीता पं शशिलता, अन्य सभी आज के कार्यक्रम भगवन पूजन मंत्रोच्चार पं सैलजा संचालन प्रदेश महासचिव पं पूर्णिमा पाण्डेय हास परिहास पं नंदनी शर्मा प्रदेशाध्यक्ष बहन अंजूपाण्डेय द्वारा संगठन मे निर्माणाधीन धर्मशाला विषयक चर्चा की गयी बहुत ही गहन चिंतन विषय मे बच्चो को मोबाइल से दुर रख बुजुर्ग से कुछ सीखे यह रोचक चर्चा से बहने प्रेरणा ली।