तिल्दा नेवरा। दोदेकला निवासी युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, सुसाइट नोट को पुलिस नही कर रही उजागर, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने की सूक्ष्म जांच की मांग
धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष कुमार पटेल पिता राधेश्याम पटेल उम्र 40 वर्ष ने विगत दिनों ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी, विधानसभा पुलिस थाना द्वारा मामला दर्ज किया गयाहै। बताया जाता है की कुछ शराब कोचियों का मृतक ने विरोध किया था जिसके बाद शराब कोचियों ने मृतक की जमकर पिटाई किए थे। मामला विधानसभा थाना तक पहुंचा था मृतक ने थाने में शिकायत दर्ज कराया, साथ ही क्षेत्रीय विधायक को भी घटना की जानकारी दी थी।
पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को मामूली धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जहां तत्काल उसकी जमानत भी हो गई, इसके बाद मृतक काफी डरा सहमा हुआ था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया । साथ ही बताया जाता है कि मृतक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ रखा है मृतक के पास मिले सुसाइड नोट को विधानसभा पुलिस ने जप्त किया है , लेकिन उसने सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसकी जानकारी पुलिस किसी को नहीं बता रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जो की भाजपा का एक कार्यकर्ता था उन्होंने सुसाइड नोट में मामले को लेकर कई आरोप लगाए है।
इधर इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने आज चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले की सूक्ष्म जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भाजपा के कार्यकर्ता ही डर से आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति होगी ? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट को विधानसभा पुलिस उजागर नहीं कर रही है , उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से गुंडागर्दी, मारपीट , चोरी, चाकू बाजी अवैध शराब का कारोबार आदि गोरख धंधे फल फूल रहे है। राज्य सरकार चुपचाप बैठी है। उन्होंने कहा की सुशासन का नारा देने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने है।