सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 


सरस्वती शिशु मंदिर घीना में आज बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संध्या भरतद्वाज जी जिला पंचायत सदस्य जिला बालोद विशेष अतिथि किशोरी लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद अध्यक्षता पोषण बनपेला जनपद उपाध्यक्ष डौंडीलोहारा , टिनेश्वर बघेल भाजपा अध्यक्ष देवरी , प्रशान्त भरतद्वाज, एम एल ठाकुर प्राचार्य  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना,डॉक्टर आई के पटेल जी एसएमडीसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना डालचंद जैन समाज सेवी घीना नरेंद्र कुमार निषाद पूर्व एस एम डी सी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना बी.मानिकपुरी मैडम बसंत सिंहा सचिव ग्राम पंचायत घीना रिखीराम तारम सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर घीना गजानन्द जी डडसेना सुप्रसिद्ध व्याख्याकार एवं मंच संचालनकर्ता घीना बिझवार तारम रोहित डडसेना जोहर तारम ,पोशक ग्राम नवागांव से समस्त पालक गण ,पोशक ग्राम हड़गहन से समस्त पालकगण एवं घीना के समस्त पालक गानों की उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर प्रभात फेरी गलियों में हांडी फोड़ कर कृष्ण बलराम सुदामा राधा रानी का सुंदर सा गली भ्रमण तत्पश्चात अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथि स्वागत पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिसमें बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति सरस्वती शिशु मंदिर घीना के भैया बहनों द्वारा प्रदर्शन किया गया कृष्ण जी की बाल लीला का वर्णन किया गया और अतिथियों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर घीना के विद्यालय विकास के बारे में चर्चा किया गया जिसमें आए हुए अतिथियों द्वारा भवन संबंधी चर्चा हुआ कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3