तिल्दा नेवरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| मुख्य अतिथि श्री घनश्याम अग्रवाल समाजसेवी ने ध्वजोत्तोलन किया।इसके पश्चात ध्वज प्रणाम किया गया।तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद दीपप्रज्वलित कर भारत माता की आरती की गई| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घनश्याम अग्रवाल समाज सेवी , कार्यक्रम अध्यक्षता नंदकिशोर अग्रवाल समाजसेवी,विशेष अतिथि स्वप्निल श्रीवास्तव, विद्यालय समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा, समिति सदस्य नारायण शर्मा, कृष्ण कुमार सोनी, नरेंद्र जैन, प्राचार्य श्री वासुदेव साहू उपस्थित रहे। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, कविता, सामूहिक गीत, नृत्य,वेशभूषा, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया|भैया सूर्यकुमार वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषण प्रस्तुत किया।बहन यशोदा साहू ने संस्कृत भाषण प्रस्तुत किया।छोटे भैया बहनों के सामूहिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। घनश्याम अग्रवाल जी के द्वारा कक्षा प्रथम से द्वादश तक के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
घनश्याम अग्रवाल ने इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी को बधाई देते हुए कहा कि मैं जब भी इस विद्यालय में आता हूं तो मुझे गर्व होता है ।छोटे-छोटे भैया बहनों को देखकर मुझे अपना बचपन याद आता है यह बचपन फिर लौट कर नहीं आता। उनके द्वारा घोषणा की गई की जो भैया बहन पढ़ाई में होशियार हैं किंतु आर्थीक स्थिति कमजोर है ऐसे साथ भैया बहनों का मैं शुल्क वहन करूंगा। श्री नंदकुमार अग्रवाल जी ने इस आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी को बधाई दी। श्री पवन अग्रवाल जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कविता प्रस्तुत की। श्री नारायण शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि यहां की शिक्षा व संस्कार लेकर यहां के भैया बहन आगे बढ़ते हैं।
श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि यह आजादी हमें लाखों लोगों की बलिदानी से प्राप्त हुई है, इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। बच्चों से उन्होंने कहा कि वे विकास और उन्नति करें तथा देश का कल्याण करें।श्री दिलीप शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला।हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर रवि सेन के सहयोग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई उन्होंने समस्त आचार्य-दीदीयो को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य, प्राचार्य, आचार्य,भैया-बहन, अभिभावकगण एवं नगर के गणमान्य नागरिको ने उत्साह पूर्वक भाग लिया| कार्यक्रम के अंत में श्री नारायण शर्मा ने आए हुए गणमान्य नागरिकों, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया|
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर